इटावाः जिले की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. बीते दिनों कोतवाली क्षेत्र के लालपुरा में एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या हुई थी. इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी सर्राफ मुकेश वर्मा की प्रेमिका स्वाति सोनी को बुधवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जानकारी के मुताबिक स्वाति सोनी को पुलिस ने उस वक्त गिरफ्तार किया जब वह इटावा के सिविल लाइन इलाके के अंबेडकर चौराहे पर एक वकील के जरिए अदालत में आत्मसमर्पण की तैयारी कर रही थी.
11 नवंबर को चार हत्याओं से दहला था जिलाःबता दें कि 11 नवंबर को मुकेश वर्मा ने पत्नी रेखा वर्मा, बड़ी बेटी भाव्या, छोटी बेटी काव्या और इकलौते बेटे अभीष्ट को नशे की दवाई खिलाकर गला घोंटकर हत्या कर दी थी. हालांकि शुरुआत में मुकेश वर्मा ने इस जघन्य अपराध को अकेले अंजाम देने की बात स्वीकार की थी, लेकिन पुलिस की गहरी तफ्तीश के बाद यह सामने आया था कि मुकेश की प्रेमिका स्वाति सोनी का भी इसमें हाथ था.
आरोपी प्रेमिका को पुलिस ने किया गिरफ्तार. (photo credit: etv bharat) ये भी पढ़ेंः इटावा फैमिली मर्डर केस: कारोबारी से पत्नी ने कहा था- सबको साथ लेकर चलना, गला घोंटते समय बच्चों ने पूछा- पापा, ये क्या कर रहे हो
कॉल डिटेल के आधार पर तलाश कीःपुलिस ने कॉल डिटेल्स के आधार पर स्वाति सोनी की तलाश शुरू की थी. स्वाति को पुलिस से बचने के लिए वकीलों की शरण में जाने की कोशिश करते देखा गया. पुलिस ने उसे घेरकर गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की जांच में यह भी सामने आया कि 11 नवंबर को जब हत्याकांड हुआ, उस दिन स्वाति सोनी शताब्दी एक्सप्रेस से इटावा रेलवे स्टेशन पर पहुंची थी. उसे मुकेश वर्मा के साथ राजस्थान स्थित धार्मिक स्थल जाने का प्लान था, लेकिन हत्याओं के बाद मुकेश ने यह प्लान रद कर दिया था. उसने अपनी प्रेमिका को बस से उसके बेटे के साथ भेज दिया. पुलिस के मुताबिक आरोपी प्रेमिका को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. वहीं, थाना कोतवाली प्रभारी विक्रम सिंह चौहान ने बताया कि आरोपी महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ेंः इटावा में सर्राफा कारोबारी ने पत्नी, 3 बच्चों को पहले खिलाई नींद की दवा फिर गला दबाकर मार डाला, पुलिस के सामने बोला- कोई पछतावा नहीं
ये भी पढ़ेंः झांसी मेडिकल कॉलेज अग्निकांड: रेस्क्यू किए गए 3 और बच्चों की मौत, संख्या बढ़कर 15 हुई
ये भी पढ़ेंः यूपी रोडवेज के चार और डिपो निजी कंपनियों के हवाले, मुख्यालय का डिपो भी शामिल