बुलंदशहर: जिले में एक्सपायरी प्रोडक्ट की सेल का बड़ा खुलासा हुआ है. एफडीआई टीम की छापेमारी में यह गोरखधंधा सामने आया है. यह पूरा खेल एक मिनी मॉल में संचालित हो रहा था. यहां टीम को जांच में बच्चों के दूध पाउडर से लेकर कई उत्पाद एक्सपाायर मिले हैं. टीम ने ये सभी उत्पाद जब्त कर लिए हैं. दीवाली सेल के नाम पर यह प्रोडक्ट बेचे जा रहे थे. टीम इसकी जांच कर रही है. टीम ने यहां से 22 कार्टन खाद्य सामग्री जब्त की है. 5 नमूने जांच के लिए भेजे हैं. यह मिनी मॉल मोहनकुटी स्थित एक भवन में संचालित हो रहा था.
दीपावली सेल के नाम पर खेल पकड़ाःबुलंदशहर के खाद्य सुरक्षा सहायक आयुक्त विनीत कुमार ने बताया कि रहमान ट्रेडर्स द्वारा दुकान में दीपावली सेल के नाम पर 70% तक डिस्काउंट पर समान बेचा जा रहा था. उन्होंने बताया कि रहमान ट्रेडर्स द्वारा दुकान में दीपावली सेल के नाम पर 70% तक डिस्काउंट पर समान बेचा का रहा था, जब खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने छापा मारा तो वहां एक्सपायर्ड, नियर बाई एक्सपायरी ब्रांडेड चाय पत्ती, बच्चों का कॉर्नफ्लेक्स, मिल्क पाउडर, हॉर्लिक्स और बोर्नविटा जैसे दिखने वाले मिल्क प्रोटीनिक पाउडर आदि बेचे जा रहे थे. खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने मौके से पांच खाद्य सामग्रियों के सैंपल लिए और दूषित खाद्य सामग्रियों को नष्ट कर दिया. कई उत्पादों के पैकेट पर एक्सपायरी डेट मिटा दी गई है. कुछ पैकेटों पर एक्सपायरी डेट लिखी मिली है. इसकी जांच की जा रही है.