लखनऊ: देश भर में भीषण गर्मी ने हाहाकार मचा रखा है. इस बीच चुनाव ड्यूटी में तैनात पुलिस और होमगार्ड कर्मियों की मौत होने से पुलिस मुख्यालय की चिंता और बढ़ गई है. लिहाजा डीजीपी मुख्यालय अस्वस्थ और शारीरिक रूप से कमजोर पुलिसकर्मियों और होमगार्ड जवानों को कानून-व्यवस्था ड्यूटी में राहत दिए जाने का निर्देश दिया है. साथ ही ड्यूटी स्थल पर उन्हें गर्मी से बचाने और उनके खान पान की उचित व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए हैं.
डीजीपी प्रशांत कुमार ने रविवार को सभी जोन के एडीजी, पुलिस कमिश्नर और एसपी को निर्देश दिए कि सभी थानों और चौकियों पर शुद्ध और ठंडे पानी की व्यवस्था की जाए. पुलिस कर्मियों को ड्यूटी से पहले और बाद में पेयजल, नीबू इलेक्ट्राल, ग्लोकोन डी, ओआरएस भी दिया जाए. इसके अलावा पुलिस कर्मियों को सत्तू, छाछ, ठंडे खाद्य पदार्थों को खाने के लिए उन्हें जागरूक किया जाए.
वहीं भीषण गर्मी में ट्रैफिक व्यवस्था संभाल रहे यातायात कर्मियों को भी गर्मी से बचाने के लिए डीजीपी ने निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि चौराहों पर स्थित बूथ शेड ठीक कराए जाएं. बूथ पर ठंडे पानी की व्यवस्था की जाए. डीजीपी ने कहा है कि क्षेत्राधिकारी और थानेदार अपने अपने क्षेत्रों में तैनात पुलिस कर्मियों से उनका हाल चाल पूछते रहें.