कानपुर:उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बुधवार को कानपुर में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा. केशव ने कहा कि पूर्व सीएम अखिलेश यादव मेरे दोस्त हैं. उन्हें सीधा सैफई भिजवाने का हम प्रबंध करेंगे. वहीं, शहर के रायपुरवा क्षेत्र स्थित एक निजी होटल में प्रेस वार्ता के दौरान केशव मौर्य ने अखिलेश यादव के कार्यकाल को लेकर हमला बोला. साथ ही दावा किया यूपी विधानसभा उपचुनाव में सीसामऊ सीट पर कमल खिलने जा रहा है.
कानपुर में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद ने सपा मुखिया पर कसा तंज. (Video Credit; ETV Bharat) जो चार बार चुनाव हारे, वे क्या उपचुनाव जीतने की बात करेंगे:केशव ने कहा कि जब अखिलेश यादव प्रदेश के सीएम थे तो यूपी को दंगा प्रदेश कहा जाता था. आरोप लगाया कि अखिलेश यादव ने जिन आतंकवादियों के मुकदमे वापस लिए, उनका संज्ञान जब हाईकोर्ट से लिया गया तो सभी आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दी गई. राहुल गांधी को पूर्व सीएम अखिलेश यादव का दोस्त बताते हुए डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने कहा यह दोनों पिछड़ों, युवाओं, महिलाओं व हर वर्ग के विरोधी हैं. अखिलेश पर कटाक्ष किया कि जो चार बार चुनाव हारे हैं वो क्या उपचुनाव जीतने की बात करेंगे.
कानपुर में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद ने सीसामऊ सीट पर जीत का दावा किया. (Video Credit; ETV Bharat) अखिलेश की सभा में खाली थीं कुर्सियां:सपा मुखिया अखिलेश यादव के लिए ही कहा, जब दोपहर में जनसभा कर रहे थे तो कुल 3000 कुर्सियों में 1500 खाली पड़ी थीं. केशव मौर्य ने कहा कि आने वाले 2027 के चुनाव में भाजपा की उप्र में प्रचंड बहुमत की सरकार बनेगी और सपा का सूपड़ा साफ हो जाएगा. साथ ही यह भी माना कि 2024 के चुनाव में भाजपा के कम और सपा के अधिक सांसद चुने गए. वार्ता के दौरान क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल, जिलाध्यक्ष दीपू पांडेय, अनूप अवस्थी, अनुराग शर्मा, पंकज गुप्ता, भूपेश अवस्थी, दिवाकर मिश्रा आदि उपस्थित रहे.
हर वर्ग के लोगों से मिले केशव, रामबाग में चाट-बताशे का लिया स्वाद:शहर में दोपहर करीब 3.30 बजे पहुंचे डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने ग्वालटोली से लेकर पीरोड तक हर गली-मोहल्ले में सभी वर्गों के लोगों से मुलाकात की. ग्वालटोली में भाजपा प्रत्याशी सुरेश अवस्थी के समर्थन में जहां जनसभा को संबोधित किया, वहीं पीरोड में झूलेलाल मंदिर में दर्शन किए. इसके बाद डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने रामबाग स्थित हनुमान चाट पहुंचकर आलू की टिक्की खाई और बताशे का स्वाद लिया. केशव मौर्य ने दावा किया कि कानपुर की सीसामऊ उपचुनाव सीट पर कमल खिलने जा रहा है.
यह भी पढ़ें : कानपुर उपचुनावः सीसामऊ में सियासी पारा तेज, अखिलेश यादव और केशव मौर्य आज बढ़ाएंगे जोश