देहरादून:उत्तराखंड में मतदान को लेकर महज गिनती भर के दिन रह गए हैं. आगामी 19 अप्रैल को पांचों सीटों पर वोट डाले जाएंगे. ऐसे में चुनाव प्रचार प्रसार तेज हो गया है. तमाम दिग्गज स्टार प्रचारक उत्तराखंड पहुंच रहे हैं और रैलियां कर रहे हैं. इसी कड़ी में आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तराखंड पहुंचकर चुनाव को धार देंगे. जिसके तहत तीन जगहों पर जनसभा करेंगे और बीजेपी प्रत्याशियों के पक्ष में माहौल बनाएंगे.
श्रीनगर, रुड़की और देहरादून में गरजेंगे योगी:सबसे पहले योगी आदित्यनाथ श्रीनगर पहुंचेंगे. जहां वे सुबह 10 बजे एनआईटी मैदान में विशाल जनसभा कर गढ़वाल लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी अनिल बलूनी के पक्ष में माहौल बनाएंगे. इसके बाद योगी दोपहर 12 बजे रुड़की के नेहरू स्टेडियम में जनसभा में गरजेंगे. वहीं, देहरादून के बन्नू मैदान में भी योगी आदित्यनाथ एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. जहां दोपहर 2 बजे टिहरी संसदीय सीट से बीजेपी प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह के पक्ष में वोट डालने की अपील करेंगे.