हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

"श्रीराम, श्रीकृष्ण, अंबेडकर का अपमान किया, हिंदुओं की चिंता नहीं", जींद के नरवाना में गरजे योगी - YOGI ADITYANATH RALLY IN JIND - YOGI ADITYANATH RALLY IN JIND

YOGI ADITYANATH RALLY IN NARWANA JIND : हरियाणा के जींद के नरवाना में रैली करने पहुंचे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस और इनेलो पर जमकर अटैक किए. योगी ने कहा कि कांग्रेस और इनेलो परिवारवाद में इतने मस्त हैं कि कभी प्रभु श्री राम और प्रभु श्रीकृष्ण का अपमान करते हैं, कभी बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर का अपमान करते हैं

UP CM YOGI ADITYANATH RALLY IN NARWANA JIND HARYANA ASSEMBLY ELECTION 2024
जींद के नरवाना में योगी आदित्यनाथ का कांग्रेस, इनेलो पर अटैक (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 22, 2024, 4:56 PM IST

Updated : Sep 22, 2024, 5:08 PM IST

जींद :उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज हरियाणा के जींद के नरवाना में बीजेपी की चुनावी रैली को संबोधित किया और कांग्रेस के साथ इनेलो पर भी कड़ा प्रहार किया. योगी आदित्यनाथ बीजेपी प्रत्याशी कृष्ण बेदी के लिए चुनाव प्रचार करने नरवाना की नई अनाज मंडी में आयोजित विजय संकल्प रैली में पहुंचे हुए थे.

योगी की रैली में भीड़ (Etv Bharat)

"श्री राम और श्रीकृष्ण का अपमान करते हैं" :योगी आदित्यनाथ ने बोलते हुए कहा कि कांग्रेस हो या इनेलो, ये अपने परिवारवाद में इतने मस्त हैं कि कभी प्रभु श्री राम और प्रभु श्रीकृष्ण का अपमान करते हैं, कभी बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर का अपमान करते हैं.

"यूपी को दंगों से मुक्ति दिलाई" :उन्होंने आगे कहा कि एक वक्त था जब यूपी दंगों के लिए बदनाम था, दंगे होते रहते थे लेकिन उत्तर प्रदेश की डबल इंजन सरकार ने दंगों से उत्तर प्रदेश को सर्वथा मुक्ति दिला दी है.

"कांग्रेस की विघटनकारी मानसिकता" : योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इनेलो का हरियाणा के बाहर कोई अस्तित्व नहीं है. कांग्रेस अपनी 'विघटनकारी मानसिकता' के लिए जानी जाती है. इसलिए ऐसे लोगों से आप लोगों को सावधान रहने की जरूरत है.

"हिंदुओं की चिंता नहीं ":योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस और इनेलो पर बड़ा वार करते हुए कहा कि कांग्रेस और इनेलो को वोट बैंक की चिंता है, उन्हें हिंदुओं की चिंता नहीं है.

"ना विकास, ना सुरक्षा " :योगी ने कहा कि इनेलो हो या कांग्रेस, ये न विकास कर सकते हैं, न आपको सुरक्षा दे सकते हैं, न आपकी आस्था का सम्मान कर सकते हैं. जब ये लोग किसी लायक नहीं हैं, तो इनको वोट भी मत दीजिए.

योगी की पूरी स्पीच सुनिए -

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें :सोनीपत के गन्नौर से कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप शर्मा का वीडियो वायरल, बोली ऐसी बात कि मच गया बवाल

ये भी पढ़ें :गढ़ी सांपला किलोई से क्या भूपेंद्र हुड्डा लगाएंगे जीत का "सिक्सर" या मंजू हुड्डा करेगी 'खेला' ?

ये भी पढ़ें :जुलाना के "दंगल" में किसका "मंंगल", विनेश फोगाट, लेडी खली मारेंगे मैदान या "कैप्टन" कर जाएंगे कमाल ?

Last Updated : Sep 22, 2024, 5:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details