जींद :उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज हरियाणा के जींद के नरवाना में बीजेपी की चुनावी रैली को संबोधित किया और कांग्रेस के साथ इनेलो पर भी कड़ा प्रहार किया. योगी आदित्यनाथ बीजेपी प्रत्याशी कृष्ण बेदी के लिए चुनाव प्रचार करने नरवाना की नई अनाज मंडी में आयोजित विजय संकल्प रैली में पहुंचे हुए थे.
"श्री राम और श्रीकृष्ण का अपमान करते हैं" :योगी आदित्यनाथ ने बोलते हुए कहा कि कांग्रेस हो या इनेलो, ये अपने परिवारवाद में इतने मस्त हैं कि कभी प्रभु श्री राम और प्रभु श्रीकृष्ण का अपमान करते हैं, कभी बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर का अपमान करते हैं.
"यूपी को दंगों से मुक्ति दिलाई" :उन्होंने आगे कहा कि एक वक्त था जब यूपी दंगों के लिए बदनाम था, दंगे होते रहते थे लेकिन उत्तर प्रदेश की डबल इंजन सरकार ने दंगों से उत्तर प्रदेश को सर्वथा मुक्ति दिला दी है.
"कांग्रेस की विघटनकारी मानसिकता" : योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इनेलो का हरियाणा के बाहर कोई अस्तित्व नहीं है. कांग्रेस अपनी 'विघटनकारी मानसिकता' के लिए जानी जाती है. इसलिए ऐसे लोगों से आप लोगों को सावधान रहने की जरूरत है.
"हिंदुओं की चिंता नहीं ":योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस और इनेलो पर बड़ा वार करते हुए कहा कि कांग्रेस और इनेलो को वोट बैंक की चिंता है, उन्हें हिंदुओं की चिंता नहीं है.