पुलिस ने क्या कहा, सुनिए... श्रीगंगानगर. उत्तर प्रदेश के पशु व्यापारी की हत्या का खुलासा हो गया है. एसपी गौरव यादव ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरपुर जिले में थाना शाहपुर इलाके के पशु व्यापारी शिवकुमार की हत्या करने के आरोप में मुख्य आरोपी सहित तीन लोगो को गिरफ्तार किया गया है.
जिसके पास रुकता था, उसी के बेटे ने बनाई कत्ल की योजना : एसपी गौरव यादव ने बताया कि इस ब्लाइंड मर्डर केस को खोलने में गजसिंहपुर थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर सुभाष बिश्नोई और उनकी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही. उन्होंने बताया कि पशु व्यापारी शिवकुमार कई वर्षों से श्रीगंगानगर क्षेत्र में पशुओं का व्यापार करने के लिए आता था और वह चक 9 जेड में सुखपाल सिंह के यहां ठहरता था. इस वारदात का मुख्य आरोपी और मास्टरमाइंड सुखपाल सिंह का बेटा लवप्रीत सिंह उर्फ लवली ही है.
एसपी यादव ने बताया कि गजसिंहपुर थाना क्षेत्र में चक 24 आरबी के पास नहर में 31 जनवरी को एक अधेड़ उम्र के एक व्यक्ति की लाश मिली थी, जिसके गले पर कट का निशान था. पहली ही नजर में स्पष्ट हो गया था कि इस व्यक्ति की हत्या करके नहर में फेंका गया है. मृतक की शिनाख्त में ही दो दिन लग गए थे. मृतक के भतीजे विजय शर्मा द्वारा अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ हत्या कर लाश को नहर में फेंक देने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया था.
पढ़ें :जमीन विवाद में अधिवक्ता की पीट-पीटकर हत्या, पुलिस ने चार आरोपियों को दबोचा
विजय शर्मा ने बताया था कि उसके चाचा के पास चार से पांच लाख रुपए की नगदी होने की संभावना भी थी. एसपी गौरव यादव ने बताया कि मृतक शिवकुमार सुखपाल सिंह के बेटे लवप्रीत सिंह के साथ मिलकर पशुओं का व्यापार करता था और मुनाफा बांट लेते थे. घटना से एक महीना पहले लवप्रीत सिंह और शिवकुमार ने गाय खरीद कर आगे बेचीं थी. गायों के बेचान के बाद लवप्रीत सिंह ने शिवकुमार को बताया कि इस सौदे में घाटा हो गया है. ऐसे में दोनों को घाटा सहन करना होगा, लेकिन शिवकुमार ने साफ इनकार कर दिया कि वह घाटा सहन नहीं करेगा. इस बात को लेकर दोनों में बहस भी हुई. शिवकुमार ने बहसबाजी के दौरान लवप्रीत सिंह को मां-बहन की गालियां दे दी. उस समय लवप्रीत सिंह चुप रहा, लेकिन अपने दोस्तों नवदीप तथा संदीप के साथ मिलकर इसका बदला लेने की योजना बनाने लगा.
एसपी गौरव यादव ने बताया कि मृतक शिवकुमार सट्टा लगाने का शौकीन था. योजना के मुताबिक लवप्रीत सिंह उर्फ लवली ने 30 जनवरी को शिवकुमार को एक बाबा के पास जाकर सट्टे का नंबर लेने की बात कही और अपने दोस्तों दोस्तों को शिवकुमार के साथ भेज दिया. रास्ते में दोनों दोस्तों ने शिवकुमार का गला घोंटने की कोशिश की, लेकिन शिवकुमार ने बीच बचाव में अपना चाकू निकाल लिया. इसी बीच दोनों दोस्तों ने इस चाकू से उसके गले पर वार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. दोनों दोस्तों ने शिव कुमार की जेब से उसके आधार कार्ड और आईडी निकाल लिए और शव को नहर में फेंक दिया. पुलिस ने गहरे अनुसंधान और पूछताछ के बाद तीनों को गिरफ्तार कर लिया है और अब उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा और चाकू की बरामदगी की जाएगी.