उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

उत्तर प्रदेश में आईएएस अफसरों के तबादलों के दौर में दो की कुर्सी बदली, जानिए किस पर एक्शन की तैयारी

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 13, 2024, 6:48 PM IST

उत्तर प्रदेश ब्यूरोक्रेसी (UP Bureaucracy) में लगातार फेरबदल किए जा रहे हैं. दरअसल, लोकसभा चुनाव 2024 की घोषणा अगले 20 दिनों में हो सकती है. ऐसे में सत्ताधारी पक्ष अपने को मजबूत कर रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ :उत्तर प्रदेश में अफसरशाही में जमकर तबादलों की तैयारी हो रही है. इसकी शुरुआत मंगलवार दोपहर में हो गई. दो आईएएस अफसरों के दायित्व में अदला-बदली कर दी गई है, जबकि शाम तक बड़ी संख्या में आईएएस अधिकारी इधर से उधर किए जा सकते हैं. इसमें आवास विभाग से जुड़े एक बड़े अफसर भी शामिल हैं. इस अवसर पर आरोप है कि लखनऊ में अपने कार्यकाल के दौरान नोएडा में इस दौरान उन्होंने पांच फ्लैट खरीदे हैं. इसकी गंभीर शिकायत की गई है.

लोकसभा चुनाव को लेकर सरकार बड़ी संख्या में तबादले कर रही है. जिसकी शुरुआत हुई है. लोकसभा चुनाव घोषणा अगले 20 दिन में हो सकती है. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी सरकार अफसर शाही में अपने कील कांटे दुरुस्त कर रही है.

निशाने पर आवास विभाग का अफसर : उत्तर प्रदेश आवास विभाग का एक अवसर जोकि लखनऊ में तैनात है, उस पर आरोप है कि लखनऊ में तैनाती के दौरान उसने इतनी कमाई की कि नोएडा में उसने पांच फ्लैट खरीद लिए. ऐसे में ही कुछ अन्य अफसरों के खिलाफ भी एक्शन लिया जा सकता है.

दो आईएएस अफसरों का तबादला : आगरा प्राधिकरण के VC चर्चित गौड़ हटाए गए हैं. IAS अनिता (ACEO UP SIDA) को आगरा विकास प्राधिकरण का VC बनाया गया है. चर्चित गौड़ को ACEO UPSIDA बनाया गया है.

UP में PCS अफसरों के तबादले

PCS निशात तिवारी SDM औऱया को ललितपुर का नया उपजिलाधिकारी बनाया गया है. PCS प्रवीण कुमार उपजिलाधिकारी आगरा को SDM सुल्तानपुर बनाया गया है. PCS रमेश चन्द्र SDM उपजा को मिर्जापुर का नया उपजिलाधिकारी बनाया गया है. PCS मकसूदन गुप्ता SDM लखनऊ को लखीमपुरखीरी का नया उपजिलाधिकारी बनाया गया है. PCS आलोक प्रताप सिंह उपजिलाधिकारी चित्रकूट को बलिया का नया SDM बनाया गया है. PCS अभिमन्यु कुमार SDM ललितपुर से SDM हमीरपुर बनाया गया है. PCS अशोक कुमार चौधरी SDM ललितपुर को उपजिलाधिकारी बनाया गया है.

यह भी पढ़ें : यूपी की नौकरशाही में बड़ा फेरबदल: छह जिलों के डीएम बदले, 8 आईएएस और 67 आईपीएस इधर से उधर

यह भी पढ़ें : IAS PCS Transfer : प्रधानमंत्री के प्राथमिकता वाले कार्यों में ढिलाई पर वाराणसी के वीसी और नगर आयुक्त नपे, कई पीसीएस भी ट्रांसफर

ABOUT THE AUTHOR

...view details