लखनऊ :उत्तर प्रदेश में अफसरशाही में जमकर तबादलों की तैयारी हो रही है. इसकी शुरुआत मंगलवार दोपहर में हो गई. दो आईएएस अफसरों के दायित्व में अदला-बदली कर दी गई है, जबकि शाम तक बड़ी संख्या में आईएएस अधिकारी इधर से उधर किए जा सकते हैं. इसमें आवास विभाग से जुड़े एक बड़े अफसर भी शामिल हैं. इस अवसर पर आरोप है कि लखनऊ में अपने कार्यकाल के दौरान नोएडा में इस दौरान उन्होंने पांच फ्लैट खरीदे हैं. इसकी गंभीर शिकायत की गई है.
लोकसभा चुनाव को लेकर सरकार बड़ी संख्या में तबादले कर रही है. जिसकी शुरुआत हुई है. लोकसभा चुनाव घोषणा अगले 20 दिन में हो सकती है. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी सरकार अफसर शाही में अपने कील कांटे दुरुस्त कर रही है.
निशाने पर आवास विभाग का अफसर : उत्तर प्रदेश आवास विभाग का एक अवसर जोकि लखनऊ में तैनात है, उस पर आरोप है कि लखनऊ में तैनाती के दौरान उसने इतनी कमाई की कि नोएडा में उसने पांच फ्लैट खरीद लिए. ऐसे में ही कुछ अन्य अफसरों के खिलाफ भी एक्शन लिया जा सकता है.
दो आईएएस अफसरों का तबादला : आगरा प्राधिकरण के VC चर्चित गौड़ हटाए गए हैं. IAS अनिता (ACEO UP SIDA) को आगरा विकास प्राधिकरण का VC बनाया गया है. चर्चित गौड़ को ACEO UPSIDA बनाया गया है.