बुलंदशहर :जहांगीराबाद इलाके में बीकॉम के छात्र को सांप ने काट लिया. इससे उसकी हालत बिगड़ गई. परिजन उसे तत्काल अस्पताल ले जाने के बजाय झाड़-फूंक कराने में लगे रहे. इससे उसकी मौत हो गई. अस्पताल में ले जाने पर चिकित्सकों ने उसे मरा हुआ बता दिया. इसके बावजूद अंधविश्वास में परिजनों ने शव को दो दिनों तक रस्सी और पत्थरों से सहारे गंगा में डुबोकर रखा. इससे शव के कई हिस्से में छाले पड़ गए. बाद में शरीर में कोई हलचल न होने पर परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया.
बुलंदशहर के जहांगीराबाद थाने के जयरामपुर कुदैना गांव में विजय सिंह का परिवार रहता है. विजय दिल्ली में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में हैं. उनके 5 बच्चे हैं. इसमें सबसे छोटा मोहित कुमार (20) था. वह बीकॉम फाइनल ईयर का छात्र था. आगामी 4 मई को उसकी परीक्षा होनी थी. उसके ताऊ के बेटे जितेंद्र ने बताया कि 26 अप्रैल को उसने मतदान किया था. इसके बाद शाम को 7 बजे टहलने के लिए खेतों की तरफ निकला था. इस दौरान उसे सांप ने काट लिया.
इसके बाद वह वहीं पड़ा रहा. कुछ लोगों ने देखा तो परिजनों को इसकी जानकारी दी. इसके बाद सांप काटने वाली जगह पर कपड़ा बांध दिया था. जिससे जहर पूरे शरीर में न फैले. परिवार के लोग मोहित को लेकर गांव के झाड़-फूंक करने वाले के पास ले गए. वहां झाड़-फूंक के दौरान कपड़ा खोल दिया गया. इससे उसकी तबीयत बिगड़ने लगी. इस पर मोहित ने मोबाइल में टाइप करके बताया कि उसका गला बैठ गया है, वह कुछ बोल नहीं पा रहा है.