उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वेलेंटाइन डे पर दुल्हन प्रेमी संग भागी, जनवरी में हुई थी शादी, फोन कर बोली-दहेज का सामान लौटा देना वरना... - BRIDE RUN AWAY

यूपी में सामने आया चौंकाने वाला मामला. पीड़ित पति ने पुलिस को दी तहरीर.

up bride left left husband ran away lover one month after marriage bizarre.
प्रेमी संग फरार हुई दुल्हन. (photo credit: etv bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 16, 2025, 9:33 AM IST

Updated : Feb 17, 2025, 6:11 AM IST

फतेहपुरःयूपी में शादी के एक महीने बाद वैलेंटाइन डे पर दुल्हन (24) प्रेमी संग फुर्र हो गई. दुल्हन ने न केवल प्रेमी संग शादी रचा ली बल्कि ससुरालियों को फोन कर दहेज का सामान लौटाने की धमकी भी दे डाली. पीड़ित पति (26) का दुल्हन पर आरोप है कि वह फोन कर धमकी दे रही है कि दहेज का सामान लौटा दे. जल्द ही वह घर आकर दहेज का सामान ले जाएगी. अगर ऐसा न किया तो उसे झूठे मामले में फंसा देगी. पीड़ित पति की तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.



जाफरगंज थाने में पीड़ित पति ने इस संबंध में तहरीर दी है. तहरीर के मुताबिक वह जाफरगंज थाने के एक गांव में रहता है. बीती 9 जनवरी 2025 को फतेहपुर की एक युवती से उसकी शादी हुई थी. पति का आरोप है कि शुक्रवार (14 फरवरी) को पत्नी अपनी जेठानी व भतीजे के साथ इलाज कराने के लिए बिंदकी कोतवाली के जोनिहां कस्बा आई. यहां से वह दोनों को झांसा देकर फरार हो गई. पति का आरोप है कि वह अपने प्रेमी के साथ बाइक से फरार हो गई. महिला के पति ने प्रेमी के साथ बाइक में जाने का एक वीडियो भी पुलिस को दिया है.


ससुरालीजनों ने बहू के मायके वालों को इस मामले की जानकारी दी है. आरोप है कि पत्नी ने ननद को कॉल कर धमकी भी दी कि मायके जाकर मां को ताना न मारें, नहीं तो पूरे परिवार को फंसा देगी क्योंकि उसने प्रेमी संग कोर्ट मैरिज कर ली है, जल्द ही घर आकर दहेज का सामान ले जाएगी. वहीं कोतवाली प्रभारी सुनील सिंह ने बताया कि महिला के जोनिहां चौराहे से एक बाइक में बैठकर जाने का वीडियो पति ने दिखाया है, पति ने रविवार को तहरीर दी है. उसी आधार पर जांच की जा रही है.


ये भी पढ़ेंः आगरा में 100 दिन बाद मिली लापता डॉगी; गोद में उठाकर भावुक हुए पति-पत्नी, 50 हजार इनाम था घोषित, जानिए कैसे मिली?

Last Updated : Feb 17, 2025, 6:11 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details