उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आ गया यूपी बोर्ड का नया शेड्यूल, जानिए किस दिन से शुरू होंगे दाखिले और कितनी होगी फीस - Up Board New Sessaion 2024

UP BOARD NEW SESSAION 2024: यूपी बोर्ड के नए सेशन का शेडयूल जारी कर दिया गया है. चलिए जानते हैं आखिर नया सेशन कब से शुरू होगा और इस बार कितना शुल्क लिया जाएगा.

UP BOARD NEW SESSAION 2024
UP BOARD NEW SESSAION 2024

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 28, 2024, 6:47 AM IST

UP BOARD NEW SESSAION 2024: लखनऊ:यूपी बोर्ड के स्कूलों में नया सत्र एक अप्रैल से शुरू होगा. नए सत्र 2024-25 की शुरुआत के साथ विद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया भी प्रारंभ होगी. माध्यमिक शिक्षा के अधिकारियों ने बताया कि नये सत्र से तय समय पर कोर्स पूरा करने के साथ कमजोर स्टूडेंट्स पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. वहीं, गर्मियों की छुट्टियों के बाद जुलाई और अगस्त से मासिक टेस्ट के साथ परीक्षा का सिलसिला शुरू होगा.

जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार पांडेय ने बताया कि यूपी बोर्ड के विद्यालयों में सभी कक्षाएं एक अप्रैल से लगेंगी. शिक्षण कार्य विद्यालयों में प्रारंभ हो जाएगा. हालांकि, इस बीच एडमिशन प्रक्रिया भी साथ में चलेगी. बोर्ड के निर्देश आने तक स्कूलों में प्रवेश जारी रहेंगे. सितंबर महीने में 9वीं और 11वीं के स्टूडेंट्स के एनरोलमेंट होंगे. वहीं, माध्यमिक शिक्षा से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि सितंबर में होने वाले एनरोलमेंट तक स्कूलों में प्रवेश लिए जाते हैं.

सीबीएसई और सीआईएससीई में नया सत्र शुरू
राजधानी के सीबीएसई और सीआईएससीई के स्कूलों में नये सत्र की शुरुआत हो चुकी है. होली से पहले से कई स्कूलों ने सत्र की शुरुआत कर दी थी. जबकि कई स्कूल में नया सत्र होली के बाद बुधवार शुरू हुआ. अन्य बचे हुए स्कूल एक अप्रैल से अपने विद्यालयों में शिक्षण कार्य शुरू करेंगे.

सरकारी स्कूलों का फीस स्ट्रक्चर (वर्ष 2020-21 के आधार पर) :
9वीं कक्षा – 649 रुपये
10वीं कक्षा – 1100 रुपये
11वीं कक्षा (आर्ट, कॉमर्स) – 617 रुपये
12वीं कक्षा (आर्ट, कॉमर्स) – 1168 रुपये
11वीं कक्षा (साइंस) – 677 रुपये
12वीं कक्षा (साइंस) – 1228 रुपये
11वीं कक्षा (कृषि) – 1278 रुपये
12वीं कक्षा (कृषि) – 1228 रुपये

ये भी पढ़ेंः यूपी में 1.5 लाख शिक्षक हड़ताल पर, 5 दिन से बोर्ड कॉपियों की चेकिंग ठप; 55 लाख स्टूडेंट्स का रिजल्ट अटका -

ये भी पढ़ेंः यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट हफ्तेभर हो सकता है लेट, कॉपी चेकिंग ठप, शिक्षकों की हड़ताल आज खत्म होने के आसार

ABOUT THE AUTHOR

...view details