UP BOARD NEW SESSAION 2024: लखनऊ:यूपी बोर्ड के स्कूलों में नया सत्र एक अप्रैल से शुरू होगा. नए सत्र 2024-25 की शुरुआत के साथ विद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया भी प्रारंभ होगी. माध्यमिक शिक्षा के अधिकारियों ने बताया कि नये सत्र से तय समय पर कोर्स पूरा करने के साथ कमजोर स्टूडेंट्स पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. वहीं, गर्मियों की छुट्टियों के बाद जुलाई और अगस्त से मासिक टेस्ट के साथ परीक्षा का सिलसिला शुरू होगा.
जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार पांडेय ने बताया कि यूपी बोर्ड के विद्यालयों में सभी कक्षाएं एक अप्रैल से लगेंगी. शिक्षण कार्य विद्यालयों में प्रारंभ हो जाएगा. हालांकि, इस बीच एडमिशन प्रक्रिया भी साथ में चलेगी. बोर्ड के निर्देश आने तक स्कूलों में प्रवेश जारी रहेंगे. सितंबर महीने में 9वीं और 11वीं के स्टूडेंट्स के एनरोलमेंट होंगे. वहीं, माध्यमिक शिक्षा से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि सितंबर में होने वाले एनरोलमेंट तक स्कूलों में प्रवेश लिए जाते हैं.
सीबीएसई और सीआईएससीई में नया सत्र शुरू
राजधानी के सीबीएसई और सीआईएससीई के स्कूलों में नये सत्र की शुरुआत हो चुकी है. होली से पहले से कई स्कूलों ने सत्र की शुरुआत कर दी थी. जबकि कई स्कूल में नया सत्र होली के बाद बुधवार शुरू हुआ. अन्य बचे हुए स्कूल एक अप्रैल से अपने विद्यालयों में शिक्षण कार्य शुरू करेंगे.