उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

22 अप्रैल को आ सकता है यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं का रिजल्ट - UP Board 10th and 12th result - UP BOARD 10TH AND 12TH RESULT

यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 22 अप्रैल को आ सकता है. परिणाम की घोषणा का नोटिफिकेशन माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट upmsp.edu.in पर जल्द ही जारी किया जायेगा.

Etv Bharat माध्यमिक शिक्षा परिषद सचिव दिब्यकांत शुक्ला
Etv Bharat 22 अप्रैल को आ सकता है यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं का रिजल्ट

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 4, 2024, 5:53 PM IST

लखनऊ: यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 का परिणाम 22 अप्रैल तक जारी हो सकता है. परिणाम पूरी पारदर्शिता के साथ जारी हो इसके लिए विभागीय तैयारियां जारी हैं. परिणाम की घोषणा का नोटिफिकेशन माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट upmsp.edu.in पर जल्द ही जारी किया जायेगा. इस संबंध में प्रयागराज मुख्यालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक किसी भी परीक्षार्थी के के परिणाम में गड़बड़ी न होने पाये इसको लेकर समीक्षा की जा रही है. परिणाम की घोषणा के लिए जल्द ही एक बैठक भी की जायेगी. उसी में तय हो जायेगा कि परीक्षा परिणाम घोषणा की किस तिथि में की जाये.

हालांकि माध्यमिक शिक्षा परिषद सचिव दिब्यकांत शुक्ला का कहना है कि परिणाम इसी माह में ही जारी होगा. बता दें कि पिछले साल यूपी बोर्ड 10वीं व 12वीं का परीक्षा परिणाम 25 अप्रैल को जारी किया गया था. ऐसे में इस बार लक्ष्य है कि उससे पहले ही घोषणा कर दी जाये. बता दें कि पिछले साल की अपेक्षा इस बार कॉपियों का मूल्यांकन भी सबसे कम समय 12 दिनों में पूरा किया गया है. बता दें कि इस बार यूपी बोर्ड परीक्षा बीते 22 फरवरी से शुरू हुई थी जो कि 9 मार्च तक चली है. परीक्षा में 55 लाख से अधिक परीक्षार्थी पंजीकृत थे इसमें 50 लाख परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी है.

बोर्ड परीक्षा में पास करने वालो के झांसे में न आएं: माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव दिव्य कांत शुक्ला ने वर्ष 2024 की हाई स्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा में शामिल हुए छात्राओं के अंक बढ़ाने तथा उन्हें फेल से पास करने का प्रलोभन देकर हो रही ठगी से बचने को कहा है. उन्होंने कहा है कि बोर्ड को सूचना मिली है कि कुछ साइबर ठग के द्वारा परीक्षार्थियों एवं उनके अभिभावकों से धन की मांग कर उन्हें ठगने का प्रयास किया जा रहा है.

यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 22 अप्रैल को आ सकता है

उन्होंने कहा कि बीते वर्ष भी ऐसी घटनाएं सामने आई थी. इस प्रकार की ठगी के प्रयासों के खिलाफ बोर्ड द्वारा लगातार एफआईआर दर्ज कराया जा रहा है. सचिव ने सभी परीक्षार्थियों व उनके अभिभावकों से अनुरोध किया है कि साइबर ठगो के इस प्रकार के फोन कॉल्स को संज्ञान ना ले और उनके प्रलोभन में ना आए. ऐसी किसी फोन कॉल आने की सूचना तत्काल अपने जिले के जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में दे ताकि ऐसे साइबर ठगो के खिलाफ ठोस कार्रवाई की जा सके.

ये भी पढ़ें- 'जानवर-जानवर...' चिल्लाते हुए कोर्ट से निकले सपा विधायक इरफान सोलंकी, बोले- एनकाउंटर कराना चाहती थी पुलिस - Irfan Solanki Case

ABOUT THE AUTHOR

...view details