लखनऊ: यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 का परिणाम 22 अप्रैल तक जारी हो सकता है. परिणाम पूरी पारदर्शिता के साथ जारी हो इसके लिए विभागीय तैयारियां जारी हैं. परिणाम की घोषणा का नोटिफिकेशन माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट upmsp.edu.in पर जल्द ही जारी किया जायेगा. इस संबंध में प्रयागराज मुख्यालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक किसी भी परीक्षार्थी के के परिणाम में गड़बड़ी न होने पाये इसको लेकर समीक्षा की जा रही है. परिणाम की घोषणा के लिए जल्द ही एक बैठक भी की जायेगी. उसी में तय हो जायेगा कि परीक्षा परिणाम घोषणा की किस तिथि में की जाये.
हालांकि माध्यमिक शिक्षा परिषद सचिव दिब्यकांत शुक्ला का कहना है कि परिणाम इसी माह में ही जारी होगा. बता दें कि पिछले साल यूपी बोर्ड 10वीं व 12वीं का परीक्षा परिणाम 25 अप्रैल को जारी किया गया था. ऐसे में इस बार लक्ष्य है कि उससे पहले ही घोषणा कर दी जाये. बता दें कि पिछले साल की अपेक्षा इस बार कॉपियों का मूल्यांकन भी सबसे कम समय 12 दिनों में पूरा किया गया है. बता दें कि इस बार यूपी बोर्ड परीक्षा बीते 22 फरवरी से शुरू हुई थी जो कि 9 मार्च तक चली है. परीक्षा में 55 लाख से अधिक परीक्षार्थी पंजीकृत थे इसमें 50 लाख परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी है.