लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी के गांव चलो अभियान की प्रदेश स्तरीय कार्यशाला एवं लोकसभा बैठक शनिवार को लखनऊ में हुई. कार्यशाला को राष्ट्रीय सहमहामंत्री (संगठन) शिव प्रकाश, राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत गौतम तथा प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह ने सम्बोधित किया. बैठक का संचालन प्रदेश उपाध्यक्ष तथा अभियान प्रदेश प्रभारी पंकज सिंह ने किया. इस दौरान पदाधिकारियों को बताया कि गांव चलो अभियान के माध्यम से पार्टी 4 फरवरी से 11 फरवरी तक प्रत्येक गांव तथा बूथ तक पहुंचकर व्यापक जनसंवाद का अभियान चलाएगी. अभियान के तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी, प्रदेश सरकार के मंत्री, सांसद, विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष, महापौर सहित पार्टी के सभी पदाधिकारी, वरिष्ठ नेता तथा कार्यकर्ता गांव में प्रवास करेंगे तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व की केन्द्र सरकार की सेवा, सुशासन व गरीब कल्याण की योजनाएं तथा विकसित भारत का विजन लेकर गांव, मजरो, टोलों, चौपालों तथा बूथों पर चर्चा करेंगे.
गांव चलो अभियान चलाएगी भाजपाःभाजपा के राष्ट्रीय सहमहामंत्री (संगठन) शिव प्रकाश ने कहा है कि संगठन व विचारधारा के विस्तार की सतत प्रक्रिया है. संगठन के विभिन्न अभियान व कार्यक्रम लक्ष्य को प्राप्त करने का माध्यम है. हर बूथ, हर क्षेत्र में संगठन की मजबूती में गांव चलो अभियान नींव का पत्थर साबित होगा. यह अभियान मिशन 2024 में बड़ी विजय का आधार बनेगा. गांव चलो अभियान में प्रत्येक प्रवासी कार्यकर्ता 24 घंटे प्रवास करेंगे. ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम स्तर पर तथा नगरीय क्षेत्रों में बूथ स्तर पर प्रवासी कार्यकर्ता प्रवास करेंगे. सक्षम कार्यकर्ता गांव में प्रवास के दौरान वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से सम्पर्क, बूथ समितियों तथा पन्ना प्रमुखों से संवाद, घर-घर सम्पर्क करते हुए विकसित भारत का विजन तथा देश में परिवर्तन के कारकों के साथ प्रवास के दौरान चर्चा करेंगे. इस बार प्रत्येक बूथ पर विगत चुनाव की अपेक्षा 10 प्रतिशत अधिक वोट प्राप्त करने का लक्ष्य लेकर हमें कार्य करना है.
विपक्ष के हर विघटनकारी मंसूबे को करना है ध्वस्तःप्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने कहा कि विपक्ष नकारात्मक राजनीति कर रहा है और अपनी वंशवादी, जातिवादी, भ्रष्टाचारी तथा तुष्टिकरण की राजनीतिक विरासत को सहेजने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहा है. जिन संकल्पों को लेकर भारतीय जनता पार्टी जनता के बीच पहुंची, ऐसे सारे संकल्पों को मोदी सरकार व योगी सरकार ने पूरा किया है. हमें गांव-गांव तक पहुंचकर हर घर की दहलीज पर दस्तक देकर भाजपा सरकार की योजनाएं भी पहुंचानी हैं और विपक्ष के हर विघटनकारी मंसूबे को ध्वस्त भी करना है. विपक्षी दलों की सरकारों के समय बिजली वितरण में वीआईपी कल्चर लागू था, लेकिन आज देश की 26 करोड़ जनता वीआईपी है और सभी को समान रूप से बिजली मिल रही है. प्रदेश की जनता का विश्वास सरकार के प्रति तथा सरकार की सुदृढ़ कानून व्यवस्था के प्रति अडिग है. सपा की सरकार में सरकारी नौकरियों में भर्ती का आधार भ्रष्टाचार होता था. सैफई कुनवा धन उगाही के लिए थैले उठाकर निकल पड़ता था, लेकिन आज सरकारी नौकरियां पारदर्शिता और ईमानदारी के साथ योग्य युवाओं को मिल रही हैं. अभियान के माध्यम से 26 करोड़ लोगों तक सीधा संवाद करना है. शत प्रतिशत विजय का संकल्प लेकर प्रदेश की सभी 80 सीटें जीतने का लक्ष्य प्राप्त करना है.