उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर भाजपा ने रणनीति बनाई, गांवों में प्रवास करेंगे भाजपाई - Bhupendra Singh Choudhary

लोकसभा चुनाव 2024 में यूपी की सभी 80 सीटों को जीतने का दावा कर रही बीजेपी ने रणनीति तैयार कर ली है. इस कड़ी में बीजेपी चार फरवरी से गांव चलो अभियान शुरू करने जा रही है. देखें विस्तृत खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 27, 2024, 9:59 PM IST

लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी के गांव चलो अभियान की प्रदेश स्तरीय कार्यशाला एवं लोकसभा बैठक शनिवार को लखनऊ में हुई. कार्यशाला को राष्ट्रीय सहमहामंत्री (संगठन) शिव प्रकाश, राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत गौतम तथा प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह ने सम्बोधित किया. बैठक का संचालन प्रदेश उपाध्यक्ष तथा अभियान प्रदेश प्रभारी पंकज सिंह ने किया. इस दौरान पदाधिकारियों को बताया कि गांव चलो अभियान के माध्यम से पार्टी 4 फरवरी से 11 फरवरी तक प्रत्येक गांव तथा बूथ तक पहुंचकर व्यापक जनसंवाद का अभियान चलाएगी. अभियान के तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी, प्रदेश सरकार के मंत्री, सांसद, विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष, महापौर सहित पार्टी के सभी पदाधिकारी, वरिष्ठ नेता तथा कार्यकर्ता गांव में प्रवास करेंगे तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व की केन्द्र सरकार की सेवा, सुशासन व गरीब कल्याण की योजनाएं तथा विकसित भारत का विजन लेकर गांव, मजरो, टोलों, चौपालों तथा बूथों पर चर्चा करेंगे.

लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर गांव चलो अभियान की बैठक में मौजूद पदाधिकारी.

गांव चलो अभियान चलाएगी भाजपाःभाजपा के राष्ट्रीय सहमहामंत्री (संगठन) शिव प्रकाश ने कहा है कि संगठन व विचारधारा के विस्तार की सतत प्रक्रिया है. संगठन के विभिन्न अभियान व कार्यक्रम लक्ष्य को प्राप्त करने का माध्यम है. हर बूथ, हर क्षेत्र में संगठन की मजबूती में गांव चलो अभियान नींव का पत्थर साबित होगा. यह अभियान मिशन 2024 में बड़ी विजय का आधार बनेगा. गांव चलो अभियान में प्रत्येक प्रवासी कार्यकर्ता 24 घंटे प्रवास करेंगे. ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम स्तर पर तथा नगरीय क्षेत्रों में बूथ स्तर पर प्रवासी कार्यकर्ता प्रवास करेंगे. सक्षम कार्यकर्ता गांव में प्रवास के दौरान वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से सम्पर्क, बूथ समितियों तथा पन्ना प्रमुखों से संवाद, घर-घर सम्पर्क करते हुए विकसित भारत का विजन तथा देश में परिवर्तन के कारकों के साथ प्रवास के दौरान चर्चा करेंगे. इस बार प्रत्येक बूथ पर विगत चुनाव की अपेक्षा 10 प्रतिशत अधिक वोट प्राप्त करने का लक्ष्य लेकर हमें कार्य करना है.

लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर गांव चलो अभियान की बैठक में मौजूद कार्यकर्ता.

विपक्ष के हर विघटनकारी मंसूबे को करना है ध्वस्तःप्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने कहा कि विपक्ष नकारात्मक राजनीति कर रहा है और अपनी वंशवादी, जातिवादी, भ्रष्टाचारी तथा तुष्टिकरण की राजनीतिक विरासत को सहेजने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहा है. जिन संकल्पों को लेकर भारतीय जनता पार्टी जनता के बीच पहुंची, ऐसे सारे संकल्पों को मोदी सरकार व योगी सरकार ने पूरा किया है. हमें गांव-गांव तक पहुंचकर हर घर की दहलीज पर दस्तक देकर भाजपा सरकार की योजनाएं भी पहुंचानी हैं और विपक्ष के हर विघटनकारी मंसूबे को ध्वस्त भी करना है. विपक्षी दलों की सरकारों के समय बिजली वितरण में वीआईपी कल्चर लागू था, लेकिन आज देश की 26 करोड़ जनता वीआईपी है और सभी को समान रूप से बिजली मिल रही है. प्रदेश की जनता का विश्वास सरकार के प्रति तथा सरकार की सुदृढ़ कानून व्यवस्था के प्रति अडिग है. सपा की सरकार में सरकारी नौकरियों में भर्ती का आधार भ्रष्टाचार होता था. सैफई कुनवा धन उगाही के लिए थैले उठाकर निकल पड़ता था, लेकिन आज सरकारी नौकरियां पारदर्शिता और ईमानदारी के साथ योग्य युवाओं को मिल रही हैं. अभियान के माध्यम से 26 करोड़ लोगों तक सीधा संवाद करना है. शत प्रतिशत विजय का संकल्प लेकर प्रदेश की सभी 80 सीटें जीतने का लक्ष्य प्राप्त करना है.

लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर गांव चलो अभियान की बैठक में मौजूद पदाधिकारी.


गांव में 24 घंटे प्रवास करेंगे नेताःराष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत गौतम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का मानना है कि भारत केवल विकसित गांवों के साथ ही विकसित हो सकता है. यही कारण है कि केन्द्र सरकार की प्रत्येक योजना गांव, गरीब, किसान के कल्याण के लिए समर्पित है. गांव चलो अभियान के तहत देश के सात लाख गांवों में जनता से 24 घंटे प्रवास के माध्यम से सम्पर्क करना है. गांव चलो अभियान बूथ स्तर पर लोगों से सीधे जुड़ने का माध्यम बनेगा और केन्द्र सरकार व प्रदेश सरकार की योजनाओं के साथ आत्मनिर्भर भारत, विश्व का नेतृत्व करने वाले भारत, चन्द्रमा तथा सूर्य को मापने वाला भारत, सांस्कृतिक, आर्थिक, सामरिक सार्मथ्यवान भारत के साथ जनसंवाद का माध्यम बनेगा.

30 जनवरी को दिया जाएगा प्रशिक्षणःधर्मपाल सिंह ने कहा कि गांव चलो अभियान की प्रदेश कार्यशाला के बाद 30 जनवरी को प्रदेश के सभी संगठनात्मक जिलों में जिला कार्यशालाओं के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जाएगा. अभियान के तहत 1 और 2 फरवरी को मंडल की कार्यशालाएं होंगी. आगामी 4 फरवरी से प्रारम्भ हो रहे अभियान में प्रत्येक व्यक्ति से सम्पर्क, प्रत्येक लाभार्थी से सम्पर्क करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व की भाजपा सरकारों की जनकल्याणकारी योजनाओं पर भी चर्चा करना है तथा राजनीतिक दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ लिए गए सरकार के निर्णयों पर भी संवाद करना है. अभियान के तहत ग्राम संयोजक व ग्राम प्रवासी तय किए जाएंगे जो डोर टू डोर-मैन टू मैन कनैक्टिविटी की माइक्रोप्लानिंग पर काम करेंगे. प्रवास के दौरान स्वच्छता अभियान, शहीदों के परिजनों का सम्मान, खिलाड़ियों, अधिवक्ताओं, शिक्षकों सहित विभिन्न कार्य क्षेत्रों से जुडे़ लोगों से सम्पर्क करना है. अभियान के तहत नमो एप पर विकसित भारत एम्बेसडर बनाने का भी काम करना है.


भाजपा के राज्य मुख्यालय पर हुई लोकसभा बैठक में पार्टी के आगामी कार्यक्रमों, अभियानों और लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए अन्य कार्यक्रमों पर विस्तारपूर्वक चर्चा हुई. बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव के लिए 31 जनवरी तक लोकसभा चुनाव कार्यालय खोलने तथा लोकसभा और विधानसभा चुनाव संचालन समिति के गठन को पूरा करने का निर्णय किया गया. वहीं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बैजयंत पांडा को उत्तर प्रदेश राज्य का लोकसभा चुनाव प्रभारी नियुक्त किए जाने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के मार्गदर्शन एवं आपके नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की सभी सीटों पर प्रचंड बहुमत से जीत दर्ज करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details