बरेली : बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र में लिव इन में रह रही एक महिला की हत्या कर दी गई. प्रेमी ने ही धारदार हथियार से वार कर वारदात को अंजाम दिया. इसके बाद लाश को कमरे में बंदकर फरार हो गया. घटना की जानकारी पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की. महिला की मां की तहरीर पर पुलिस ने प्रेमी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.
बरेली के बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के रामगंगानगर योजना के सेक्टर 7 में जोगेंद्र यादव अपनी 30 साल की प्रेमिका के साथ किराए के मकान में लिव इन रिलेशनशिप में रह रहा था. दोनों 6 साल के एक-दूसरे के संपर्क में थे. महिला शनिवार को जोगेंद्र के साथ अपनी सहेली के घर गई थी. वहां पार्टी चल रही थी. यहां किसी बात को लेकर जोगेंद्र का प्रेमिका से विवाद हो गया. दोनों में जमकर झगड़ा हुआ. महिला की सहेलियों ने दोनों को समझा-बुझाकर घर भेज दिया.
इसके बाद महिला प्रेमी के साथ रामगंगानगर चली आई. कुछ समय बाद कैंट थाना क्षेत्र के रहने वाली सहेली महिला से मिलने उसके कमरे पर पहुंची.इस दौरान दरवाजा बाहर से बंद था. कुछ संदिग्ध लगने पर सहेली अंदर दाखिल हुई तो कमरे में महिला की खून से लथपथ लाश पड़ी थी. धारदार हथियार से वारकर उसकी हत्या कर दी गई थी.