बागपत :भाकियू अध्यक्ष नरेश टिकैत ने रविवार को बड़ौत में एक शोरूम का उद्घाटन किया. इसके बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि जिस तरह चुनाव के बाद मतदान प्रतिशत बढ़ाया गया है, या बढ़ाने की बात की जा रही है, उस हिसाब से जोड़-तोड़ करके बीजेपी अपनी सरकार बना लेगी. इस बार चुनाव में जनता का कोई खास रुझान देखने को नहीं मिला. लोगों ने मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा नहीं लिया.
भाकियू अध्यक्ष नरेश टिकैत ने कहा कि चुनाव का छठा चरण पूरा हो गया है. इस बार जनता में चुनाव को लेकर रूचि देखने को नहीं मिली, जनता को कोई मतलब नहीं कि किसकी सरकार बन रही है. इससे मतदान प्रतिशत कम रहा है. बीजेपी का विरोध तो पहले से ही हो रहा है. 13 महीने के किसान आंदोलन मे 750 किसानों की शहादत और एमएसपी को लेकर किसानों में जो नाराजगी है, वह चुनाव में देखने को मिला. भाजपा के विरोध में जगह-जगह विरोध प्रदर्शन भी हुए.