अयोध्या : यूपी के मिल्कीपुर विधानसभा के उपचुनाव में प्रचार के लिए गए भाजपा के जिला महामंत्री राधेश्याम त्यागी की अचानक तबियत बिगड़ने के बाद संयुक्त चिकित्सालय कुमारगंज में भर्ती कराया गया. डॉक्टर के रिपोर्ट के मुताबिक अचानक रक्तचाप (Blood Pressure) बढ़ने के कारण उनकी तबीयत बिगड़ गई थी. अस्पताल आने के बाद अब वह खतरे से बाहर हैं.
बताते चले कि राधेश्याम त्यागी बिल्कुल विधानसभा सीट से प्रबल दावेदारी भी थी. अभी तक कई महीनों से लगातार जनसंपर्क कर एक माहौल को तैयार करने में लगे हुए थे. लेकिन भाजपा की तरफ से उन्हें टिकट न दिए जाने के कारण काफी नाराजगी भी थी. बीती रात प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही और जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह उनके घर पहुंचकर, परिवार से मुलाकात की, और राधेश्याम त्यागी से बात-चीत कर भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में उतरने के लिए सफल वार्ता हुई थी.
कुमारगंज के अस्पताल में भर्ती भाजपा जिला महामंत्री राधेश्याम त्यागी का हाल-चाल लेने पहुंचे भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, पूर्व सांसद लल्लू सिंह, सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद, पूर्व सांसद लल्लू सिंह, पवन कुमार उपाध्याय, भाजपा मंडल अध्यक्ष देवेंद्र सिंह, अजय तिवारी सहित सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता भी पहुंचे है.