प्रयागराज: महाकुंभ 2025 में देश-दुनिया से करोड़ों श्रद्धालु संगम स्नान के लिए आ रहे हैं. महाकुंभ क्षेत्र में भीड़ अधिक होने से कई बार लोग अपनों से बिछड़ जाते हैं. मेला क्षेत्र में कहां-क्या है? इसकी जानकारी नहीं हो पाती. अगर आग लग जाए को कल्पवासी कहां फोन करें? कहां जानकारी दें. आकस्मिक चिकित्सा की जरूरत पड़ जाएं तो कहां फोन करें? ट्रेन और बस के बारे में जानकारी लेनी हो तो कहां फोन करें. इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए ईटीवी भारत आपके लिए लाया है वो सभी जरूरी नंबर, जिनकी आपको जरूरत पड़ सकती है.
इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर
- मुख्यमंत्री लेल्पलाइन नंबर-1076
- वीमेन पॉवर लाइन –1090
- पुलिस आपातकालीन सेवा -112
- अग्निशमन सेवा-101
- प्रयागराज नगर हेल्पलाइन –1920
- एंबुलेंस सेवा–108
- महिला और बाल हेल्पलाइन-1098
- कुंभ हेल्पलाइन नंबर
- मेला पुलिस 1944
- गर्भवती महिलाओं व नवजात शिशुओं के लिए हेल्पलाइन नंबर–102
यूपी रोडवेड का हेल्पलाइन नंबर: परिवहन निगम ने भी यात्रियों की सुविधा के लिए कमांड एंड कंट्रोल सेंटर्स स्थापित किया है. यात्रियों को 24 घंटे कॉलिंग की सुविधा दी है. टोल फ्री नंबर 18001802877 और व्हाट्सएप नंबर 941504 9606 यात्रियों की सुविधा के लिए उपलब्ध रहेगी. इन नंबर्स पर यात्री 24 घंटे में कभी भी फोन करके जानकारी ले सकते हैं.
रेलवे पूछताछ नंबर: रेलवे ने भी महाकुंभ 2025 के लिए हेल्पलाइन नंबर 18004199139 जारी किया है. इस टोल फ्री नंबर पर 24 घंटे में कभी भी यात्री फोन करके ट्रेनों के संचालन संबंधित जानकारी ले सकते हैं.
कुंभ मेला के जरूरी नंबर
- कुंभ मेला हेल्पलाइन-1920
- मेला पुलिस-1944
- फायर सर्विस-1945
- एम्बुलेंस सेवा-102, 108
- प्रयागराज सिटी स्टेशन (रामबाग)- 0532-2557978
- प्रयागराज स्टेशन- 0532-2466831
- नैनी स्टेशन- 0532-2697252
- रेलवे पूछताछ- 138, 139
- खाद्य रसद हेल्पलाइन- 1010
- हवाई यात्रा- 91532-2581370
- एयर इंडिया (कार्यालय)- 9793013874
- कुंभ मेला कार्यालय- 0532-2504011, 2504361
- विदेशी पर्यटकों हेतु पंजीकरण कार्यालय- 0532-2461097
- पुलिस नियंत्रण कक्ष- 9454402822
- यूपीएसआरटीसी बस स्टैंड, सिविल लाइन्स- 0532-2407257
- यूपीएसआरटीसी बस स्टैंड, जीरो रोड- 07525022574
अगर अपनों से बिछड़ जाएं तो क्या करें: महाकुंभ में अगर आप स्नान करने आ रहे हैं तो एक बात हमेशा ध्यान रखें. अगर किसी कारण से आप अपनों से बिछड़ जाते हैं तो बिल्कुल भी मत घबराएं. प्रयागराज मेला प्राधिकरण ने महाकुंभ में कुल 10 कंप्यूटराइज खोया पाया केंद्र स्थापित किए हैं. इन केंद्रों पर आकर आप खोए हुए व्यक्ति के नाम का एनाउंसमेंट करा सकते हैं. वह जहां भी कहीं होंगे पूरे मेला क्षेत्र में आपकी आवाज उन तक जाएगी. आप जिस खोया केंद्र पर हैं, आप उन्हें वहीं बुला सकते हैं. पुलिस इसमें आपकी मदद करेगी. आप खोए हुए व्यक्ति की जानकारी 1920 हेल्पलाइन नंबर पर फोन करके भी दे सकते हैं.
प्रयागराज में कहां-कहां से पकड़ सकते हैं ट्रेन?
- प्रयागराज जंक्शन
- नैनी जंक्शन
- प्रयागराज छिवकी
- सूबेदारगंज
- प्रयागराज संगम
- प्रयाग जंक्शन
- फाफामऊ जंक्शन
- प्रयागराज रामबाग स्टेशन
- झूंसी
ये भी पढ़ेंः महाकुंभ 2025 में लगी अनोखी मशीन; सामने खड़े होते ही बताएगी शरीर में कौन-कौन से रोग पनप रहे