उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी विधानसभा उपचुनाव; रैलियों से 3 दिन में 9 सीटों पर माहौल बनाएंगे CM योगी, झारखंड भी जाएंगे - UP ASSEMBLY BY ELECTION 2024

BJP ELECTION CAMPAIGN : पश्चिमी यूपी से शुरू करेंगे प्रचार. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह यूपी में नहीं करेंगे जनसभा.

सीएम योगी आज झारखंड में करेंगे जनसभा.
सीएम योगी आज झारखंड में करेंगे जनसभा. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 5, 2024, 8:31 AM IST

लखनऊ : यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए 20 नवंबर को वोटिंग होनी है. माहौल बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मैदान में उतार दिया है. प्रदेश के अनेक मंत्री भी चुनावी इलाकों में कैंप कर रहे हैं. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री भी अब 3 दिन तक 9 विधानसभा क्षेत्रों में रैली करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की कोई जनसभा यूपी में नहीं होगी. दोनों बड़े नेता झारखंड और महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में व्यस्त हैं.

8, 9 और 11 नवंबर को होगी जनसभा :मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार से झारखंड में अपनी चुनावी रैलियों की शुरुआत करेंगे. वहीं UP उपचुनाव में प्रचार के लिए बीजेपी अब पूरी ताकत झोंकने जा रही है. सीएम योगी पश्चिमी यूपी से प्रचार अभियान का आगाज करेंगे. सभी सीटों पर तीन दिन में नौ जनसभाएं करेंगे. 8, 9 और 11 नवंबर को सीएम योगी की जनसभाएं होंगी. डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक भी जनसभाएं करेंगे. 8 नवंबर को गाजियाबाद, कुंदरकी, मीरापुर में CM की जनसभा होगी. 9 नवंबर को सीसामऊ, करहल और खैर में सीएम की जनसभा होगी.

प्रभारी मंत्रियों का भी प्रवास जारी :11 नवंबर को कटेहरी, फूलपुर और मझवा में CM की जनसभा होगी. प्रभारी मंत्रियों का अपने प्रभार वाली सीटों पर प्रवास अभी भी जारी हैं. फूलपुर में मंत्री राकेश सचान, मंत्री दयाशंकर सिंह प्रवास करेंगे. कटेहरी में स्वतंत्रदेव सिंह, संजय निषाद, दयाशंकर मिश्र प्रचार करेंगे. कुंदरकी में जेपीएस राठौर, जसवंत सैनी, गुलाब देवी प्रचार करेंगे. गाजियाबाद में सुनील शर्मा, बृजेश सिंह, कपिल देव अग्रवाल, खैर सीट पर मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी, करहल में जयवीर सिंह, योगेंद्र उपाध्याय, अजीत पाल, सीसामऊ में मंत्री सुरेश खन्ना, नितिन अग्रवाल प्रवास करेंगे.

झारखंड व महाराष्ट्र में भी सीएम योगी की डिमांड :सीसामऊ में अल्पसंख्यक मोर्चा के पदाधिकारियों की भी तैनाती की गई है. मंझवा में अनिल राजभर, आशीष पटेल, रविंद्र जायसवाल प्रचार करेंगे. मीरापुर में मंत्री अनिल कुमार, सोमेंद्र तोमर, केपी मलिक प्रचार करेंगे. सीएम योगी की झारखंड व महाराष्ट्र में भी काफी डिमांड है. सीएम योगी मंगलवार से चुनावी दौरे पर उतरेंगे. पहले दिन वे झारखंड के चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. सीएम योगी की पहली जनसभा कोडरमा विधानसभा क्षेत्र की प्रत्याशी के लिए होगी. वे यहां तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे.

तीसरी जनसभा में सीएम योगी 4 प्रत्याशियों के लिए एक साथ वोट मांगेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहली जनसभा मंगलवार को कोडरमा विधानसभा क्षेत्र में होगी. यहां से भाजपा उम्मीदवार डॉ. नीरा यादव के पक्ष में सीएम योगी चंद्रावती स्कूल ग्राउंड, डोमचांच में वोट मांगेंगे. सीएम योगी की दूसरी जनसभा बरकागांव विधानसभा क्षेत्र के भाजपा उम्मीदवार के लिए होगी.

भाजपा ने यहां से रोशन लाल चौधरी को टिकट दिया है. सीएम योगी की तीसरी जनसभा आमबागान ग्राउंड जमशेदपुर में होगी. यहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जमशेदपुर पूर्वी से भाजपा प्रत्याशी पूर्णिमा दास साहू, जमेशदपुर पश्चिमी से प्रत्याशी सरयू रॉय, पोटका से उम्मीदवार मीरा मुंडा और जुगसलाई से उम्मीदवार रामचंद्र सहिस के पक्ष में माहौल बनाएंगे.

यह भी पढ़ें :यूपी उपचुनाव में वोटिंग की तारीख बदली, अब 20 नवबंर को होगा मतदान

ABOUT THE AUTHOR

...view details