लखनऊ : यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए 20 नवंबर को वोटिंग होनी है. माहौल बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मैदान में उतार दिया है. प्रदेश के अनेक मंत्री भी चुनावी इलाकों में कैंप कर रहे हैं. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री भी अब 3 दिन तक 9 विधानसभा क्षेत्रों में रैली करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की कोई जनसभा यूपी में नहीं होगी. दोनों बड़े नेता झारखंड और महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में व्यस्त हैं.
8, 9 और 11 नवंबर को होगी जनसभा :मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार से झारखंड में अपनी चुनावी रैलियों की शुरुआत करेंगे. वहीं UP उपचुनाव में प्रचार के लिए बीजेपी अब पूरी ताकत झोंकने जा रही है. सीएम योगी पश्चिमी यूपी से प्रचार अभियान का आगाज करेंगे. सभी सीटों पर तीन दिन में नौ जनसभाएं करेंगे. 8, 9 और 11 नवंबर को सीएम योगी की जनसभाएं होंगी. डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक भी जनसभाएं करेंगे. 8 नवंबर को गाजियाबाद, कुंदरकी, मीरापुर में CM की जनसभा होगी. 9 नवंबर को सीसामऊ, करहल और खैर में सीएम की जनसभा होगी.
प्रभारी मंत्रियों का भी प्रवास जारी :11 नवंबर को कटेहरी, फूलपुर और मझवा में CM की जनसभा होगी. प्रभारी मंत्रियों का अपने प्रभार वाली सीटों पर प्रवास अभी भी जारी हैं. फूलपुर में मंत्री राकेश सचान, मंत्री दयाशंकर सिंह प्रवास करेंगे. कटेहरी में स्वतंत्रदेव सिंह, संजय निषाद, दयाशंकर मिश्र प्रचार करेंगे. कुंदरकी में जेपीएस राठौर, जसवंत सैनी, गुलाब देवी प्रचार करेंगे. गाजियाबाद में सुनील शर्मा, बृजेश सिंह, कपिल देव अग्रवाल, खैर सीट पर मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी, करहल में जयवीर सिंह, योगेंद्र उपाध्याय, अजीत पाल, सीसामऊ में मंत्री सुरेश खन्ना, नितिन अग्रवाल प्रवास करेंगे.