दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

जब तक 28 लाख दिल्लीवासियों को पानी नहीं मिल जाता, तब तक जारी रहेगा अनशन: आतिशी - 4th day of Atishi indefinite fast - 4TH DAY OF ATISHI INDEFINITE FAST

Atishi on Delhi water crisis: दिल्ली की जल मंत्री आतिशी का कहना है कि जब तक 28 लाख दिल्लीवासियों को पानी नहीं मिल जाता, तब तक मेरा अनशन अनिश्चितकालीन तक जारी रहेगा. चाहे उनकी तबीयत कितनी भी खराब क्यों न हो.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 24, 2024, 1:31 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली की जल मंत्री आतिशी की अनिश्चितकालीन अनशन का आज चौथे दिन है, उन्होंने कहा कि यह तब तक जारी रहेगी जब तक 28 लाख दिल्लीवासियों को पानी नहीं मिल जाता. दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने कहा, "हरियाणा सरकार पिछले 3 हफ्तों से दिल्ली को 100 एमजीडी कम पानी दे रही है. और जब तक 28 लाख दिल्लीवासियों को पानी नहीं मिल जाता, तब तक मेरा अनिश्चितकालीन अनशन जारी रहेगा."

उन्होंने कहा कि पिछले तीन हफ्तों से हरियाणा ने दिल्ली को पानी की आपूर्ति कम कर दी है. उन्होंने कहा, "आज मेरे अनिश्चितकालीन उपवास का चौथा दिन है. मैं उपवास पर हूं क्योंकि दिल्ली में पानी की भारी कमी है. दिल्ली के पास अपना पानी नहीं है। सारा पानी पड़ोसी राज्यों से आता है. पिछले 3 हफ्तों से हरियाणा ने दिल्लीवासियों को पानी की आपूर्ति कम कर दी है."

यह भी पढ़ें-दिल्ली के जामिया में पानी सप्लाई को लेकर चली गोलियां, तीन आरोपी गिरफ्तार

आतिशी ने कहा मेरा बीपी लो हो रहा

उन्होंने कहा कि 100 एमजीडी पानी का मतलब 46 करोड़ लीटर पानी है और इन 46 करोड़ लीटर पानी का इस्तेमाल दिल्ली के लोग करते हैं. कल डॉक्टर ने आकर मेरी जांच की. उन्होंने कहा कि मेरा BP लो हो रहा है, शुगर लो हो रही है, वजन कम हो रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि कीटोन लेवल बहुत बढ़ गया है. डॉक्टर ने सलाह दी कि कीटोन लेवल का इतना बढ़ना ठीक नहीं है. यह शरीर को नुकसान पहुंचा सकता है, स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचा सकता है. लेकिन मेरा स्वास्थ्य कितना भी खराब क्यों न हो, मेरे शरीर में कितनी भी तकलीफ क्यों न हो, इस उपवास को करने का मेरा संकल्प मजबूत है.

यह भी पढ़ें-दिल्ली: पानी को लेकर AAP मंत्री कैलाश गहलोत के दफ्तर पर भाजपा नेताओं का प्रदर्शन

ABOUT THE AUTHOR

...view details