उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

2019 में 4 लाख वोट से जीतने वाले साक्षी महाराज मामूली अंतर से जीते, सपा ने छुड़ाए पसीने - Unnao loksabha election results live - UNNAO LOKSABHA ELECTION RESULTS LIVE

उन्नाव लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी और सपा के बीच कांटे की टक्कर के बाद बीजेपी के साक्षी महाराज ने जीत दर्ज कर ली है. हालांकि, ये जीत 2019 की तरह बिलकुल भी आसान नहीं थी. साक्षी महाराज को समाज वादी पार्टी की अन्नू टंडन ने जबर्दस्त टक्कर दी है.

UNNAO LOKSABHA ELECTION RESULTS
उन्नाव लोकसभा सीट के ताजा रुझान (ETV BHARAT GRAPHICS)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 4, 2024, 12:23 PM IST

Updated : Jun 4, 2024, 7:43 PM IST

उन्नाव. तीसरी बार उन्नाव सीट से उतरे साक्षी महाराज 35,818 वोटों से जीत गए हैं. 2019 में साक्षी महाराज ने 4 लाख वोट से इसी सीट पर बड़ी जीत दर्ज की थी. हालांकि, इस बार सपा की अन्नू टंडन ने उनके सामने काफी मुश्किलें पैदा कीं. इस सीट पर शाम तक करीबी मामला चलता रहा. वहीं लंबी टक्कर मिलने के बाद अंत में साक्षी महाराज ने निर्णायक बढ़त हासिल कर ली.

उन्नाव लोकसभा सीट के 2019 के नतीजे (ETV BHARAT GRAPHICS)

किसे मिले कितने वोट?

बीजेपी के साक्षी महाराज को 6 लाख 16 हजार 133 वोट मिले, वहीं सपा की अन्न टंडन को 5 लाख 80 हजार 315 वोट प्राप्त हुए.2019 के नतीजों से तुलना करें तो साक्षी महाराज को लगभग 1 लाख वोट कम मिले. वहीं सामजवादी पार्टी को लगभग 2.5 लाख वोट ज्यादा मिले. यानी समाजवादी पार्टी का वोट शेयर 2019 के मुकाबले काफी ज्यादा बढ़ा है. इसके अलावा बसपा प्रत्याशी अशोक कुमार पांडे 72, 527 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर रहे.

सपा के वोट शेयर ने चौंकाया

बता दें कि उत्तर प्रदेश की उन्नाव सीट पर कुल आठ प्रत्याशी मैदान में उतरे थे. लोकतंत्र के सबसे बड़े महापर्व को लेकर देशभर के लोगों की निगाहें अपने राज्यों के नतीजों से साथ उत्तरप्रदेश पर भी थीं. दरअसल, लोकसभा चुनावों में उत्तर प्रदेश की सबसे अहम भूमिका होती है. 80 लोकसभा सीटों वाला ये राज्य देश की सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाता है. लोकसभा चुनाव 2024 में उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली. सपा ने यहां कई सीटों पर उलटफेर किया.

Read more -

यूपी लोकसभा चुनाव 2024 रिजल्ट LIVE; बीजेपी और सपा-कांग्रेस में कांटे की टक्कर, क्या होने जा रहा बड़ा उलटफेर

उन्नाव सीट पर थे इतने मतदाता

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और इंडस्ट्रियल सिटी कानपुर से सटी उन्नाव सीट पर कुल 23 लाख 41 हजार 740 मतदाता थे. इस लोकसभा चुनाव में यहां कुल 55.47 प्रतिशत वोटिंग हुई. बता दें कि उन्नाव को क्रांतिकारी शहीद चंद्रशेखर आजाद की जन्मभूमि के रूप में भा जाना जाता है.

Last Updated : Jun 4, 2024, 7:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details