हाथरस:जिले के मुरसान कोतवाली क्षेत्र में सादाबाद रोड पर पेट्रोल पंप के पास बाइक सवार दो युवकों को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया. दुर्घटना में दोनों की मौत हो गई. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
जानकारी के अनुसार, कोतवाली मुरसान के गांव मगटई के दो युवक जितेंद्र पुत्र गीतम सिंह और ननकेश पुत्र भगवान सिंह बाइक पर किसी काम से मुरसान आए हुए थे. वह कस्बा मुरसान से काम पूरा करके बाइक से वापस गांव जा रहे थे. जब वह मुरसान-सादाबाद रोड पर इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के पास पहुंचे, तभी किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को रौंद दिया. दुर्घटना में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. दुर्घटना की जानकारी पर मुरसान पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
सीओ हिमांशु माथुर ने बताया कि मुरसान कोतवाली क्षेत्र में मुरसान-सादाबाद रोड पर सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हुई है. दोनों युवक बाइक पर सवार थे. किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी. दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. युवको की मौत से उनके परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है.