राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़ में शराब की दुकान पर फायरिंग, बाल-बाल बचा सेल्समैन - FIRING IN JHALAWAR CITY

झालावाड़ शहर में शराब की दुकान पर अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग की. शहर में एक माह में फायरिंग की यह दूसरी घटना है.

Firing in Jhalawar City
झालावाड़ में शराब की दुकान पर फायरिंग के बाद मौके का जायजा लेते पुलिस अधिकारी (Photo ETV Bharat Jhalawar)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 11, 2024, 3:13 PM IST

झालावाड़: शहर में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. कोतवाली थाना क्षेत्र के बस स्टैंड इलाके में शराब की दुकान पर बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग कर दी. गनीमत रही कि इस दौरान बदमाशों का निशाना चूक गया और दुकान के अंदर बैठे सेल्समैन तथा अन्य लोगों की जान बच गई, हालांकि गोली से दुकान में रखी शराब की बोतलें चकनाचूर हो गई. वारदात के बाद बाइक सवार बदमाश मौके से फरार हो गए. इधर, शहर के व्यस्ततम इलाके में दिन दहाड़े हुई फायरिंग की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना मिलने के बाद झालावाड़ कोतवाली पुलिस और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजीलाल मीणा भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया.

अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक चिरंजीलाल मीणा ने बताया कि कुछ बदमाशों ने इस दुकान पर पहले भी अवैध वसूली की धमकी दी थी. इस पर सेल्समैन ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज करवाया था. पुलिस मामले की जांच कर रही थी. इस बीच, कुछ बदमाशों ने सोमवार को दिनदहाड़े शराब की दुकान पर फायरिंग कर डाली और मौके से फरार हो गए. हालांकि फायरिंग की घटना में किसी को कोई चोट नहीं आई.

पढ़ें: विदेशी महिला को गोली मारने के मामले में उदयपुर पुलिस का बड़ा खुलासा, शराब पार्टी के बाद नशे में दोस्त ने की थी फायरिंग

एक माह में दूसरी वारदात:बता दें कि झालावाड़ शहर में बीते एक माह में दिनदहाड़े फायरिंग की यह दूसरी वारदात है, जिसमें बदमाशों ने लगातार दुकान मालिक व सेल्समैन को अपना निशाना बनाया. करीब एक माह पहले शहर के व्यस्ततम इलाके मंगलपुरा में भी फायरिंग की घटना हुई थी. इसमें दुकान मालिक व बाहर खड़े अन्य लोग बाल बाल बच गए थे. ऐसे में शहर में लगातार हो रही फायरिंग की वारदातों के बाद लोग चिंतित है. कोतवाली थाना पुलिस बदमाशों की धरपकड़ में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details