झालावाड़: शहर में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. कोतवाली थाना क्षेत्र के बस स्टैंड इलाके में शराब की दुकान पर बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग कर दी. गनीमत रही कि इस दौरान बदमाशों का निशाना चूक गया और दुकान के अंदर बैठे सेल्समैन तथा अन्य लोगों की जान बच गई, हालांकि गोली से दुकान में रखी शराब की बोतलें चकनाचूर हो गई. वारदात के बाद बाइक सवार बदमाश मौके से फरार हो गए. इधर, शहर के व्यस्ततम इलाके में दिन दहाड़े हुई फायरिंग की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना मिलने के बाद झालावाड़ कोतवाली पुलिस और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजीलाल मीणा भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया.
अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक चिरंजीलाल मीणा ने बताया कि कुछ बदमाशों ने इस दुकान पर पहले भी अवैध वसूली की धमकी दी थी. इस पर सेल्समैन ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज करवाया था. पुलिस मामले की जांच कर रही थी. इस बीच, कुछ बदमाशों ने सोमवार को दिनदहाड़े शराब की दुकान पर फायरिंग कर डाली और मौके से फरार हो गए. हालांकि फायरिंग की घटना में किसी को कोई चोट नहीं आई.