उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

VIDEO: 1200 बच्चों ने अनूठे अंदाज में की मतदान की अपील - students Motivated people to vote

वाराणसी में अधिक से अधिक मतदान हो, इसके लिये 1200 बालिका खिलाड़ी और छात्रओं ने मानव श्रृंखला बनाकर लोगों को अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रेरित किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 22, 2024, 1:23 PM IST

वाराणसी: जिले में अंतिम चरण यानी 1 जून को होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियां पूरे जोरो से चल रही हैं. वोटिंग परसेंटेज हर हाल में बढ़ाने और भीषण गर्मी में भी लोगों को बूथ तक ले जाने के लिए पीएम मोदी खुद अपील कर रहे हैं. ऐसे में प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में अपने स्तर पर भी अब लोग यूनिक तरीके से प्रयास कर लोगों से मतदान करने की अपील करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

प्रधानाचार्य डॉ. एके सिंह ने दी जानकारी (etv bharat reporter)

इसे भी पढ़े-प्रयागराज रैली; PM मोदी बोले- पहले सड़कों पर बम-गोलियां चलती थीं, अब यूपी में माफिया का सफाई अभियान - PM Modi Public Meeting In Prayagraj

बुधवार को वाराणसी के एक स्कूल में 1200 से ज्यादा बच्चों ने अपने अंदाज में लोगों से 1 जून को मतदान करने की अपील की है. बच्चों ने मानव श्रृंखला बनाकर अलग अंदाज में मतदान की अपील की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में एक जून को मतदान होना है. वाराणसी में अधिक से अधिक मतदान हो, इसके लिये बुधवार को विकास इंटर कॉलेज परमानंदपुर वाराणसी में 1200 बालिका खिलाड़ी और छात्रओं ने मानव श्रृंखला बनाकर लोगों को अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रेरित किया है. प्रधानाचार्य डॉ. एके सिंह और सचिव डॉ. आशा सिंह, जिला ओलंपिक संघ के सचिव शम्स तबरेज और उत्तर प्रदेश हॉकी के उपाध्यक्ष कृष्ण बहादुर रावत का विशेष योगदान रहा है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी दौरे पर है. मंगलवार को उन्होंने वाराणसी में मातृ शक्ति संवाद कार्यक्रम के दौरान लोगों से वोटिंग की अपील की थी. प्रधानमंत्री ने लोगों से यही कहा, कि हर महिला कार्यकर्ता की जिम्मेदारी है, कि 1 जून को होने वाले मतदान दिवस के दिन महिलाएं खाली ढोलक पीटते हुए लोगों को मतदान स्थल तक ले जाने की कोशिश करें.

यह भी पढ़े-सीएम योगी बोले- घुसपैठ करने वाले मुसलमानों को आपकी संपत्ति बांटना चाहता है इंडी गठबंधन - Yogi Adityanaths Public Meeting

ABOUT THE AUTHOR

...view details