ETV Bharat / state

बलिया में भैंस चरा रहे युवक से एक लाख रुपए वसूलने का आरोप, दो पुलिसकर्मी निलंबित, FIR दर्ज

Ballia News : नरही थाना के भरौली के रहने वाले रुदल यादव ने लगाया था आरोप.

सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर (Photo credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 28, 2024, 11:00 PM IST

बलिया : जिले के नरही थाने में पुलिस का ऐसा कारनामा सामने आया है, जिसने पूरे महकमे को हैरानी में डाल दिया है. थाने में तैनात दो पुलिसकर्मियों पर एक व्यक्ति से 1 लाख रुपए की अवैध वसूली करने का आरोप लगा था. जांच में मामले की पुष्टि होने पर एसपी ने पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की है. दोनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है.



जानकारी के मुताबिक, नरही थाना क्षेत्र के भरौली गांव के रहने वाले रुदल यादव ने बलिया पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर से मिलकर शिकायत की थी. रुदल यादव ने आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी कि भाई नीतीश यादव पर गोवंश पशु क्रूरता का मुकदमा दर्ज है, जिसको पुलिस ढूंढ रही थी. उसने बताया कि बीते 25 नवंबर को गांव के बाहर मैं भैंस चरा रहा था. इस दौरान थाने के दो सिपाही सादे कपड़े में आकर हमें जबरदस्ती नरही थाने ले गए. उसका आरोप था कि थाने के बैंरक मे बंद करके पिटाई की, साथ ही फर्जी गोकशी में फंसाने की धमकी दी. आरोप है कि छोड़ने के लिए एक लाख की मांग की.

बलिया पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने बताया कि नरही थाना के भरौली के रहने वाले रुदल यादव ने आरोप लगाया था कि 25 नवंबर को वो अपने खेतों पर काम कर रहे थे, तभी दो पुलिसकर्मी कौशल पासवान और ऋषि लाल बिंद उनको उठा करके थाने के बैंरक में ले गए. आरोप है कि बैरक में लेजाकर डरा धमकाकर पैसे की वसूली की. इस सूचना पर तत्काल सीओ सदर उमाकांत को जांच के लिए निर्देशित किया गया था.

उन्होंने बताया कि सीओ सदर की प्रारंभिक जांच में दोनों पुलिसकर्मियों की संलिप्तता प्रमाणित हो रही थी. इसको देखते हुए दोनों कांस्टेबल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. पीड़ित रुदल यादव की तहरीर पर दोनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे विधिक कार्रवाई प्रचलित है.

बलिया : जिले के नरही थाने में पुलिस का ऐसा कारनामा सामने आया है, जिसने पूरे महकमे को हैरानी में डाल दिया है. थाने में तैनात दो पुलिसकर्मियों पर एक व्यक्ति से 1 लाख रुपए की अवैध वसूली करने का आरोप लगा था. जांच में मामले की पुष्टि होने पर एसपी ने पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की है. दोनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है.



जानकारी के मुताबिक, नरही थाना क्षेत्र के भरौली गांव के रहने वाले रुदल यादव ने बलिया पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर से मिलकर शिकायत की थी. रुदल यादव ने आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी कि भाई नीतीश यादव पर गोवंश पशु क्रूरता का मुकदमा दर्ज है, जिसको पुलिस ढूंढ रही थी. उसने बताया कि बीते 25 नवंबर को गांव के बाहर मैं भैंस चरा रहा था. इस दौरान थाने के दो सिपाही सादे कपड़े में आकर हमें जबरदस्ती नरही थाने ले गए. उसका आरोप था कि थाने के बैंरक मे बंद करके पिटाई की, साथ ही फर्जी गोकशी में फंसाने की धमकी दी. आरोप है कि छोड़ने के लिए एक लाख की मांग की.

बलिया पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने बताया कि नरही थाना के भरौली के रहने वाले रुदल यादव ने आरोप लगाया था कि 25 नवंबर को वो अपने खेतों पर काम कर रहे थे, तभी दो पुलिसकर्मी कौशल पासवान और ऋषि लाल बिंद उनको उठा करके थाने के बैंरक में ले गए. आरोप है कि बैरक में लेजाकर डरा धमकाकर पैसे की वसूली की. इस सूचना पर तत्काल सीओ सदर उमाकांत को जांच के लिए निर्देशित किया गया था.

उन्होंने बताया कि सीओ सदर की प्रारंभिक जांच में दोनों पुलिसकर्मियों की संलिप्तता प्रमाणित हो रही थी. इसको देखते हुए दोनों कांस्टेबल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. पीड़ित रुदल यादव की तहरीर पर दोनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे विधिक कार्रवाई प्रचलित है.

यह भी पढ़ें : निजी अस्पताल में कार्यरत नर्स के साथ संचालक ने किया रेप, झांसा देकर 9 साल तक उत्पीड़न

यह भी पढ़ें : मेरठ में 15 साल की किशोरी से रेप, थाने में हंगामे के बाद तीसरे दिन आरोपी गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.