ETV Bharat / state

उपचुनाव में जीते NDA के नवनिर्वाचित विधायकों ने ली शपथ, दोहराया 'राष्ट्र सर्वोपरि' का संकल्प - OATH CEREMONY UP

उपचुनाव में बीजेपी और रालोद के 7 सदस्यों ने विधानसभा में ली शपथ. मोदी-योगी के नेतृत्व पर जताई निष्ठा

नवनिर्वाचित विधायकों ने ली  शपथ.
नवनिर्वाचित विधायकों ने ली शपथ. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 28, 2024, 10:56 PM IST

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी और उसके सहयोगी दल राष्ट्रीय लोकदल ने उपचुनाव में शानदार प्रदर्शन करते हुए 9 में से 7 सीटों पर जीत हासिल की. शुक्रवार को विधानसभा में नवनिर्वाचित विधायकों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया. विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने सभी विजयी उम्मीदवारों को शपथ दिलाई. शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नव निर्वाचित विधायकों को शुभकामनाएं दी.

जिन नवनिर्वाचित विधायकों ने शपथ ली उनमें कुंदरकी से रामवीर सिंह, फूलपुर से दीपक पटेल, खैर से सुरेंद्र सिंह, गाजियाबाद से संजीव शर्मा, कटेहरी से धर्मराज निषाद, मझवां से सुचिस्मिता मौर्य और मीरापुर से रालोद की मिथलेश पाल शामिल हैं. इन सभी उम्मीदवारों ने जनता के विश्वास और समर्थन का धन्यवाद करते हुए अपने क्षेत्र के विकास को प्राथमिकता देने की बात कही. सभी ने एक स्वर में 'राष्ट्र प्रथम' के संकल्प को दोहराया, साथ ही मोदी-योगी के नेतृत्व के प्रति अपनी निष्ठा जताई.

शपथ ग्रहण समारोह के बाद विधानसभा अध्यक्ष सुरेश खन्ना ने नवनिर्वाचित सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा का सदस्य होना गौरव की बात है. जनता की सेवा का अवसर आपको मिला है. मुख्यमंत्री के कार्यों को लेकर अगर जनता के बीच में जाएं तो हर बार जीत आपको मिलेगी. आपके पास ढाई साल का समय है, उसे जनता के बीच ज्यादा से ज्यादा व्यतीत करें. इसके साथ ही आपकी उपस्थिति विधानसभा में भी दिखनी चाहिए. यहां आपकी परफॉर्मेस ही जनता के बीच आपकी सक्रियता के संदेश के रूप में जाएगी.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि निश्चित रूप से UP की जनता का धन्यवाद करता हूं कि हमको ये ऐतिहासिक जीत मिली. यह सामान्य जीत नहीं है. कोई ऐसी सीट जैसे कटेहरी और कुंदरकी जो हम कभी नहीं जीते थे. वहां हमको जीत मिली है. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि कुंदरकी में एक तरफा हवा रामवीर सिंह के लिए चल रही थी. गाजियाबाद में केवल 33 पर्सेंट वोट पड़ा लेकिन सारा बीजेपी को मिला. डिप्टी सीएम ने सभी विधायकों की तारीफ की.

केशव मौर्य ने कहा कि आप सभी लोगों ने इस जीत के साथ 2027 का का झंडा अभी से बुलंद कर दिया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हर विधानसभा क्षेत्र में तीन-तीन बार जनसभा की है. संगठन का बहुत बड़ा सहयोग रहा है. साल 2027 में हम समाजवादी पार्टी को समाप्तवादी पार्टी बना देंगे. यह फर्जी PDA की हार है. यह राष्ट्रवाद की जीत है. हरियाणा से लेकर महाराष्ट्र तक हर ओर कमल का फूल खिल गया है.

इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी, कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना सहित मंत्रीगण और विधायकगण मौजूद रहे. बता दें कि उपचुनाव में समाजवादी पार्टी और इंडी गठबंधन के तमाम दावे ध्वस्त हो गए. गठबंधन की तमाम कोशिशों और बड़े बड़े वादों के बावजूद, विपक्षी दल अपनी साख बचाने में नाकाम रहे. बीजेपी और सहयोगी दलों की इस जीत ने यह स्पष्ट कर दिया है कि जनता का भरोसा योगी सरकार पर कायम है.

इसे भी पढ़ें-मैं नसीम सोलंकी प्रतिज्ञा लेती हूं... सीसामऊ से नवनिर्वाचित विधायक ने ली पद और गोपनीयता की शपथ

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी और उसके सहयोगी दल राष्ट्रीय लोकदल ने उपचुनाव में शानदार प्रदर्शन करते हुए 9 में से 7 सीटों पर जीत हासिल की. शुक्रवार को विधानसभा में नवनिर्वाचित विधायकों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया. विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने सभी विजयी उम्मीदवारों को शपथ दिलाई. शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नव निर्वाचित विधायकों को शुभकामनाएं दी.

जिन नवनिर्वाचित विधायकों ने शपथ ली उनमें कुंदरकी से रामवीर सिंह, फूलपुर से दीपक पटेल, खैर से सुरेंद्र सिंह, गाजियाबाद से संजीव शर्मा, कटेहरी से धर्मराज निषाद, मझवां से सुचिस्मिता मौर्य और मीरापुर से रालोद की मिथलेश पाल शामिल हैं. इन सभी उम्मीदवारों ने जनता के विश्वास और समर्थन का धन्यवाद करते हुए अपने क्षेत्र के विकास को प्राथमिकता देने की बात कही. सभी ने एक स्वर में 'राष्ट्र प्रथम' के संकल्प को दोहराया, साथ ही मोदी-योगी के नेतृत्व के प्रति अपनी निष्ठा जताई.

शपथ ग्रहण समारोह के बाद विधानसभा अध्यक्ष सुरेश खन्ना ने नवनिर्वाचित सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा का सदस्य होना गौरव की बात है. जनता की सेवा का अवसर आपको मिला है. मुख्यमंत्री के कार्यों को लेकर अगर जनता के बीच में जाएं तो हर बार जीत आपको मिलेगी. आपके पास ढाई साल का समय है, उसे जनता के बीच ज्यादा से ज्यादा व्यतीत करें. इसके साथ ही आपकी उपस्थिति विधानसभा में भी दिखनी चाहिए. यहां आपकी परफॉर्मेस ही जनता के बीच आपकी सक्रियता के संदेश के रूप में जाएगी.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि निश्चित रूप से UP की जनता का धन्यवाद करता हूं कि हमको ये ऐतिहासिक जीत मिली. यह सामान्य जीत नहीं है. कोई ऐसी सीट जैसे कटेहरी और कुंदरकी जो हम कभी नहीं जीते थे. वहां हमको जीत मिली है. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि कुंदरकी में एक तरफा हवा रामवीर सिंह के लिए चल रही थी. गाजियाबाद में केवल 33 पर्सेंट वोट पड़ा लेकिन सारा बीजेपी को मिला. डिप्टी सीएम ने सभी विधायकों की तारीफ की.

केशव मौर्य ने कहा कि आप सभी लोगों ने इस जीत के साथ 2027 का का झंडा अभी से बुलंद कर दिया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हर विधानसभा क्षेत्र में तीन-तीन बार जनसभा की है. संगठन का बहुत बड़ा सहयोग रहा है. साल 2027 में हम समाजवादी पार्टी को समाप्तवादी पार्टी बना देंगे. यह फर्जी PDA की हार है. यह राष्ट्रवाद की जीत है. हरियाणा से लेकर महाराष्ट्र तक हर ओर कमल का फूल खिल गया है.

इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी, कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना सहित मंत्रीगण और विधायकगण मौजूद रहे. बता दें कि उपचुनाव में समाजवादी पार्टी और इंडी गठबंधन के तमाम दावे ध्वस्त हो गए. गठबंधन की तमाम कोशिशों और बड़े बड़े वादों के बावजूद, विपक्षी दल अपनी साख बचाने में नाकाम रहे. बीजेपी और सहयोगी दलों की इस जीत ने यह स्पष्ट कर दिया है कि जनता का भरोसा योगी सरकार पर कायम है.

इसे भी पढ़ें-मैं नसीम सोलंकी प्रतिज्ञा लेती हूं... सीसामऊ से नवनिर्वाचित विधायक ने ली पद और गोपनीयता की शपथ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.