उन्नाव: Unnao Lok Sabha Seat Unique Record: अमूमन चुनावों में मतों से हार, जीत के ही रिकार्ड बनते हैं. लोग इन्हें ही याद भी रखते हैं. लेकिन, इसके इतर चाहे-अनचाहे में कई अन्य रिकार्ड भी बन जाते हैं, जिनके बारे में लोगों को बहुत कम ही जानकारी हो पाती है.
ऐसा ही एक रिकार्ड उन्नाव लोकसभा सीट पर बना है. ये है सबसे ज्यादा चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों का. जिसके बारे में शायद ही लोगों को जानकारी हो. उन्नाव में वर्ष 1996 में हुए लोकसभा चुनाव में सबसे ज्यादा 52 प्रत्याशी चुनावी दंगल में ताल ठोंकने के लिए उतरे थे. जो अबतक का रिकार्ड बना हुआ है.
आपको बता दें कि जनपद उन्नाव में अब तक 17 आम व एक उपचुनाव हो चुका है. पूर्व के चुनावों पर गौर करें तो 1996 में अफसरों को सबसे ज्यादा माथापच्ची करनी पड़ी थी. उस समय के चुनावी दंगल में 52 प्रत्याशियों ने नामांकन कराया था और मैदान में जीत हासिल करने के इरादे से उतरे थे.
लेकिन, 51 की जमानत जब्त हो गई थी. इसके बाद के चुनावों में कभी भी इतनी संख्या में प्रत्याशी मैदान में नहीं उतरे थे. इतनी बड़ी प्रत्याशियों की लिस्ट के लिए अलग बैलेट बॉक्स और काफी लंबा मतपत्र बनाया गया था. बैलेट बॉक्स 4 फीट का तो मतपत्र करीब 1 मीटर का बना था. तब EVM से नहीं बैलेट पेपर से चुनाव होता था.