झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हेमंत सरकार पर साधा निशाना, कहा- भाजपा कार्यकर्ता गीदड़ भभकी से नहीं हैं डरने वाले - Shivraj Singh Chouhan statement

BJP rally in ranchi. युवा आक्रोश रैली में शामिल होने के लिए राज्य के विभिन्न जिलों से आ रहे कार्यकर्ताओं को पुलिस द्वारा रोके जाने की बीजेपी ने निंदा की है. बीजेपी ने कहा कि सरकार चाहे चो भी कर ले युवाओं का आक्रोश थमने वाला नहीं है.

Union Minister Shivraj Singh Chouhan statement on Hemant Soren government
मीडिया को संबोधित करते केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 23, 2024, 8:53 AM IST

Updated : Aug 23, 2024, 9:13 AM IST

रांचीः युवा आक्रोश रैली में भाग लेने राज्य के विभिन्न जिलों से रांची आ रहे भाजयुमो कार्यकर्ता को रोके जाने पर बीजेपी ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. गुरुवार शाम दिल्ली से रांची पहुंचे केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के विधानसभा चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने हेमंत सरकार के इस कारवाई को लोकतंत्र का हनन बताया है. मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने विधि व्यवस्था को लेकर हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि झारखंड में विगत पांच वर्षों में जिस तरह से लूट, बलात्कार, हत्या जैसी घटनाएं हुई हैं उससे साफ जाहिर होता है कि प्रदेश को इस सरकार ने लूटखंड बना दिया है.

मीडिया को संबोधित करते केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान (ईटीवी भारत)

भाजपा कार्यकर्ता गीदड़ भभकी से डरनेवाले नहींः शिवराज सिंह चौहान

युवा आक्रोश रैली में भाग लेने दुमका, जामताड़ा सहित राज्य के विभिन्न जिलों से आने वाले भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को रोके जाने पर नाराजगी जताते हुए केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि जिस तरह से राज्य के कई जिलों में कार्यकर्ता से भरी बसों को रोका गया है और बसों को जब्त किया गया है उससे साफ जाहिर होता है कि हेमंत सोरेन डरे हुए हैं और सहमे हुए हैं.

मुख्यमंत्री के निर्देश पर रांची में डीजीपी को निर्देशित कर जगह-जगह कटीले तार से बैरिकेडिंग की गई है. महिला कार्यकर्ता जो यहां आने वाली थी उनके लिए जो तैयारी की गई थी उसे भी रोका जा रहा है. ऐसे में यह सरकार युवा के आक्रोश को दमन करने में लगी है. हेमंत सरकार से राज्य के युवा 2019 में किए गए वादों को पूरा करने की मांग कर रहे हैं तो सरकार सुनने के लिए तैयार नहीं है.

उन्होंने कहा कि जो निचले स्तर के अधिकारी मुख्यमंत्री के इशारे पर गाड़ियों को जब्त कर रहे हैं, उन्हें समझना चाहिए कि यह सरकार महज 2 महीने की है और इनका जाना तय है. ऐसे में सरकार के इस गीदड़ भभकी से भाजपा कार्यकर्ता डरने वाले नहीं हैं. जहां रहेंगे वहीं से आंदोलन को बुलंद करेंगे. गौरतलब है कि रांची के मोरहाबादी मैदान में आज पूरे राज्य भर से युवाओं का महाजुटान है. जहां से मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने के लिए भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता मार्च करने वाले हैं. विधि व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए प्रशासन अलर्ट मोड पर है और रैली को लेकर व्यापक प्रबंध किए गए हैं.

ये भी पढ़ेंः

विधायक अमित मंडल के काफिले को दुमका में पुलिस ने रोका, युवा आक्रोश रैली में भाग लेने गोड्डा से जा रहे थे रांची - convoy of MLA Amit Mandal

रांची में शुक्रवार को ट्रैफिक रूट में परिवर्तन, सुबह 6 से रात 10 बजे तक भारी वाहनों के प्रवेश पर रहेगा रोक - TRAFFIC ROOT CHANGE due to protest

रांची में भाजपा आज निकालेगी युवा आक्रोश रैली, मुख्यमंत्री आवास घेरने उतरेंगे कार्यकर्ता, जानिए वजह - Youth Aakrosh Rally

Last Updated : Aug 23, 2024, 9:13 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details