रांचीः युवा आक्रोश रैली में भाग लेने राज्य के विभिन्न जिलों से रांची आ रहे भाजयुमो कार्यकर्ता को रोके जाने पर बीजेपी ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. गुरुवार शाम दिल्ली से रांची पहुंचे केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के विधानसभा चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने हेमंत सरकार के इस कारवाई को लोकतंत्र का हनन बताया है. मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने विधि व्यवस्था को लेकर हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि झारखंड में विगत पांच वर्षों में जिस तरह से लूट, बलात्कार, हत्या जैसी घटनाएं हुई हैं उससे साफ जाहिर होता है कि प्रदेश को इस सरकार ने लूटखंड बना दिया है.
भाजपा कार्यकर्ता गीदड़ भभकी से डरनेवाले नहींः शिवराज सिंह चौहान
युवा आक्रोश रैली में भाग लेने दुमका, जामताड़ा सहित राज्य के विभिन्न जिलों से आने वाले भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को रोके जाने पर नाराजगी जताते हुए केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि जिस तरह से राज्य के कई जिलों में कार्यकर्ता से भरी बसों को रोका गया है और बसों को जब्त किया गया है उससे साफ जाहिर होता है कि हेमंत सोरेन डरे हुए हैं और सहमे हुए हैं.
मुख्यमंत्री के निर्देश पर रांची में डीजीपी को निर्देशित कर जगह-जगह कटीले तार से बैरिकेडिंग की गई है. महिला कार्यकर्ता जो यहां आने वाली थी उनके लिए जो तैयारी की गई थी उसे भी रोका जा रहा है. ऐसे में यह सरकार युवा के आक्रोश को दमन करने में लगी है. हेमंत सरकार से राज्य के युवा 2019 में किए गए वादों को पूरा करने की मांग कर रहे हैं तो सरकार सुनने के लिए तैयार नहीं है.