देवघर: आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने पूरी ताकत झोंक दी है. इसको लेकर झारखंड चुनाव प्रभारी सह केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को देवघर दौरे पर पहुंचे. देवघर पहुंचने के बाद उन्होंने जिला स्तरीय नेताओं के साथ बैठक की और चुनाव तैयारी की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र भी दिया.
देवघर में बयान देते केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान. (वीडियो-ईटीवी भारत) कार्यकर्ताओं से लिया फीडबैक
देवघर के जसीडीह स्थित एक निजी होटल में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बैठक की. इस दौरान उन्होंने बारी-बारी से मौजूद नेताओं से फीडबैक लिया और चुनाव तैयारी पर विचार-विमर्श किया.
देवघर की चारों विधानसभा सीट पर जीत का दावा
बैठक के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि चुनाव को लेकर झारखंड के लोगों में खासा उत्साह है. उन्होंने देवघर की चारों विधानसभा सीटों पर बीजेपी की जीत का दावा किया है.
जनता की समस्या से अवगत होने का निर्देश
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आज की जिला कार्यकारिणी समिति की बैठक में कार्यकर्ताओं को यह स्पष्ट कर दिया है कि आम लोगों के बीच जाकर उनकी समस्या को जानें, ताकि आने वाले चुनाव में जनता की समस्या को मुद्दा बनाया जा सके.
बीजेपी ने लिया है झारखंड को बचाने का प्रण
इस दौरान केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेदार दी है, उसे वह पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे, ताकि झारखंड को बचाने के लिए बीजेपी ने जो प्रण लिया है उसे पूरा किया जा सके. जिला स्तरीय कार्यकर्ताओं की हुई बैठक में देवघर के विधायक नारायण दास, बोकारो के विधायक विरंची नारायण सहित भाजपा के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.
बाबा मंदिर पहुंचकर भोलेनाथ की पूजा की
वहीं बैठक से पूर्व केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बाबा मंदिर पहुंचकर भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना की. इसके बाद उन्होंने गोड्डा और देवघर जिले के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक शुरू की.
जगह-जगह शिवराज का देवघर में स्वागत
वहीं देवघर पहुंचने पर केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता शिवराज सिंह चौहान का कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह ढोल-नगाड़े बजाकर और माला पहनाकर स्वागत किया. साथ ही कार्यकर्ताओं ने शिवराज सिंह चौहान के दिशा निर्देश पर चलने का प्रण लिया, ताकि आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत हो सके.
ये भी पढ़ें-
देवघर पहुंचे केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत - Shivraj Singh Chauhan
बोकारो में बोले केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान- झारखंड में बीजेपी के आते दूर होगी घुसपैठ की समस्या - Shivraj Singh Chauhan
जो सरकार अपने मंत्री का जासूसी कराए उसे शर्म आनी चाहिए: शिवराज सिंह चौहान - Shivraj Singh Chouhan