भोजपुरःबिहार के आरा सांसद सह केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने आरा से दुर्ग के लिए राजेन्द्र नगर साउथ बिहार एक्सप्रेस ट्रेन का शुभारंभ किया. इसके अलावा साढ़े 14 करोड़ रुपये की लागत से बनी रिवर फ्रंट स्टेशन का भी उद्घाटन किया. साथ ही उन्होंने महुली गंगा घाट से खवासपुर तक गंगा नदी पर बने पिपापुल को आधुनिकी तकनीक से जोड़ने के लिए करीब 2 करोड़ 50 लाख रुपये की लागत से फौउंटून ब्रिज बनाने का शिलान्यास भी किया.
सांसद ने किया रिवर फ्रंट स्टेशन का उद्घाटनः केन्द्रीय मंत्री आरके सिंह ने भोजपुर के बड़हरा प्रखंड के महुली गंगा घाट और सिन्हा घाट सहित बिहार के 14 जगहों पर साढ़े 14 करोड़ रुपए की लागत से 5 स्टील और 9 HDPE से बनी रिवर फ्रंट स्टेशन(कम्यूनिटी जेटी) का उद्घाटन किया है. इस जलमार्ग के रास्ते यात्री और माल ढुलाई में लगे आवागमन वाली बड़ी जहाज के आने के बाद उसे तुरंत आधुनिक तकनीक से फ्लोड कर बड़ी जहाजों को पार कराया जा सकेगा.
आरा-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस का शुभारंभः आरा सांसद ने अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों के द्वारा लंबे अरसे से राजेन्द्र नगर साउथ बिहार एक्सप्रेस ट्रेन को आरा से परिचालित करने की मांग को भी पूरा किया. मंत्री ने आरा रेलवे स्टेशन से आरा-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस ट्रेन को बकायदे हरी झंडी दिखाकर आरा रेलवे स्टेशन से छत्तीसगढ़ के लिए रवाना किया.