उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रामनगर पहुंचे केंद्रीय मंत्री अजय टम्टा, सुनी 'मन की बात', ग्रामीणों को दिया राजस्व गांव का आश्वासन - Ajay Tamta reached Ramnagar - AJAY TAMTA REACHED RAMNAGAR

Ajay Tamta Reached Nainital केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय टम्टा आज रामनगर पहुंचे, जहां उन्होंने किशनपुर छोई शक्ति केंद्र में 'मन की बात' के 113वें एपिसोड में शिरकत की. इसी बीच उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की.

Ajay Tamta Reached Nainital
केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय टम्टा (photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 25, 2024, 4:03 PM IST

रामनगर पहुंचे केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय टम्टा (video-ETV Bharat)

रामनगर: केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय टम्टा रामनगर पहुंचे, जहां कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. अजय टम्टा ने किशनपुर छोई शक्ति केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात' के 113वें एपिसोड में हिस्सा लिया और लोगों की समस्याओं को सुना. उन्होंने कहा कि रामनगर और आसपास के क्षेत्र के गांवों को राजस्व गांव बनाने के लिए कार्रवाई गतिमान है, जल्द ही इन गांवों को राजस्व गांव घोषित किया जाएगा. इस क्रम में छोई पड़ाव और अन्य क्षेत्र भी शामिल हैं.

अजय टम्टा ने कांग्रेस पर साधा निशाना:केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय टम्टा ने कहा कि आज देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तेजी से आगे बढ़ रहा. भारत पूरे विश्व में एक अलग पहचान बना रहा है. वहीं, अजय टम्टा ने आपदा को लेकर कांग्रेस पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस के पास अब कुछ काम बचा नहीं है, जिससे कांग्रेस केवल आरोप और प्रत्यारोप लगाने का कार्य करती है. उन्होंने कहा कि आपदा जिस क्षेत्र में आती है, वहां सब कुछ तबाह करके चली जाती है. ऐसे में भाजापा या कोई और अन्य पार्टी क्या कर सकती है.

पीएम मोदी ने रक्षित भट्ट से की बातचीत:बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने 'मन की बात' कार्यक्रम में राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस, विश्व संस्कृत दिवस, चंद्रयान 3, बच्चों के पोषण, 3D प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी समेत कई मुद्दों पर बात की. इसके अलावा पीएम मोदी ने उत्तराखंड के रक्षित भट्ट से भी बात की.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details