पटना:पिछले कई दिनों से पटना से लेकर दिल्ली तक इसी बात की चर्चा है कि क्या वाकई मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बीजेपी से नाराजहैं? क्या वह एक बार फिर पाला बदलने की तैयारी कर रहे हैं. बीजेपी और जेडीयू के प्रवक्ता तो ऐसी किसी संभावनाओं को खारिज करते हैं लेकिन बड़े नेता खुलकर बोलने से बच रहे हैं. केंद्रीय मंत्री और पूर्व जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह ने भी इस सवाल को टाल दिया.
ललन सिंह ने नहीं दिया जवाब: दिल्ली जाने के लिए जब केंद्रीय मंत्री ललन सिंह पटना एयरपोर्ट पर पहुंचे तो पत्रकारों ने उनको घेर लिया. जहां उन्होंने तमाम सवालों के जवाब दिए लेकिन जैसे ही उनसे पूछा गया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नाराजगी की खबर आ रही है, क्या वाकई वह नाराज हैं? इस सवाल को सुनते ही वह आगे की तरफ बढ़ गए. मतलब साफ है कि वह खुलकर इस पर कुछ नहीं बोलना चाहते थे.
नीतीश को लेकर असमंजस क्यों?:दरअसल, एक टीवी चैनल के कार्यक्रम में 2025 के सीएम फेस के सवाल पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा था कि चुनाव बाद पार्टी के पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक में मुख्यमंत्री के नाम पर फैसला होगा. इसी के बाद से नीतीश कुमार की नाराजगी की खबरें आ रही है. बिहार बिजनेस कनेक्ट में भी वह शामिल नहीं हुए थे. हालांकि इसके पीछे का कारण उनका बीमार होना बताया गया.
ललन का तेजस्वी पर हमला:नीतीश कुमार की नाराजगी के सवाल को भले ही ललन सिंह ने टाल दिया हो लेकिन तेजस्वी यादव पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि सीएम की यात्रा को 'अलविदा यात्रा' कहने वाले नेता प्रतिपक्ष दरअसल 'विधवा विलाप' कर रहे हैं. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रगति यात्रा के दौरान बड़ी संख्या में लोग मुख्यमंत्री को देखने आ रहे हैं. राज्य की जनता उनको पसंद करती है.
"तेजस्वी यादव विपक्ष के नेता है और वह विधवा विलाप कर रहे हैं, इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा. कल मुख्यमंत्री प्रगति यात्रा पर बेतिया में थे. लोगों का अपार जन समर्थन देखने को मिल रहा है. बिहार की जनता देख रही है कि बिहार को आगे बढ़ाने वाला अगर कोई है तो वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं."- ललन सिंह, केंद्रीय मंत्री