बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नीतीश कुमार नाराज हैं? सवाल सुनकर जवाब दिए बगैर आगे बढ़ गए ललन सिंह - LALAN SINGH

क्या नीतीश कुमार बीजेपी से नाराज हैं? बिहार की जनता सच्चाई जानना चाहती है लेकिन तमाम शीर्ष नेता गोल-मोल जवाब दे रहे हैं.

Lalan Singh
केंद्रीय मंत्री ललन सिंह (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 24, 2024, 11:56 AM IST

पटना:पिछले कई दिनों से पटना से लेकर दिल्ली तक इसी बात की चर्चा है कि क्या वाकई मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बीजेपी से नाराजहैं? क्या वह एक बार फिर पाला बदलने की तैयारी कर रहे हैं. बीजेपी और जेडीयू के प्रवक्ता तो ऐसी किसी संभावनाओं को खारिज करते हैं लेकिन बड़े नेता खुलकर बोलने से बच रहे हैं. केंद्रीय मंत्री और पूर्व जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह ने भी इस सवाल को टाल दिया.

ललन सिंह ने नहीं दिया जवाब: दिल्ली जाने के लिए जब केंद्रीय मंत्री ललन सिंह पटना एयरपोर्ट पर पहुंचे तो पत्रकारों ने उनको घेर लिया. जहां उन्होंने तमाम सवालों के जवाब दिए लेकिन जैसे ही उनसे पूछा गया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नाराजगी की खबर आ रही है, क्या वाकई वह नाराज हैं? इस सवाल को सुनते ही वह आगे की तरफ बढ़ गए. मतलब साफ है कि वह खुलकर इस पर कुछ नहीं बोलना चाहते थे.

केंद्रीय मंत्री ललन सिंह (ETV Bharat)

नीतीश को लेकर असमंजस क्यों?:दरअसल, एक टीवी चैनल के कार्यक्रम में 2025 के सीएम फेस के सवाल पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा था कि चुनाव बाद पार्टी के पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक में मुख्यमंत्री के नाम पर फैसला होगा. इसी के बाद से नीतीश कुमार की नाराजगी की खबरें आ रही है. बिहार बिजनेस कनेक्ट में भी वह शामिल नहीं हुए थे. हालांकि इसके पीछे का कारण उनका बीमार होना बताया गया.

ललन का तेजस्वी पर हमला:नीतीश कुमार की नाराजगी के सवाल को भले ही ललन सिंह ने टाल दिया हो लेकिन तेजस्वी यादव पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि सीएम की यात्रा को 'अलविदा यात्रा' कहने वाले नेता प्रतिपक्ष दरअसल 'विधवा विलाप' कर रहे हैं. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रगति यात्रा के दौरान बड़ी संख्या में लोग मुख्यमंत्री को देखने आ रहे हैं. राज्य की जनता उनको पसंद करती है.

"तेजस्वी यादव विपक्ष के नेता है और वह विधवा विलाप कर रहे हैं, इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा. कल मुख्यमंत्री प्रगति यात्रा पर बेतिया में थे. लोगों का अपार जन समर्थन देखने को मिल रहा है. बिहार की जनता देख रही है कि बिहार को आगे बढ़ाने वाला अगर कोई है तो वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं."- ललन सिंह, केंद्रीय मंत्री

आंबेडकर विवाद पर कांग्रेस को घेरा:वहीं, बाबा साहब भीमराव आंबेडकर को लेकर संसद में की गई अमित शाह की टिप्पणी के विरोध में कांग्रेस के प्रदर्शन पर ललन सिंह ने पलटवार किया है. केंद्रीय मंत्री ने कहा देश जानता है कि कैसे कांग्रेस पार्टी और उनके नेताओं ने हमेशा बाबा साहब का अपमान किया था. जनता इनके झूठ के झांसे में नहीं आने वाली है.

ये भी पढ़ें:

'जब बात बिहार की हो.. नाम सिर्फ नीतीश कुमार का हो', BJP या RJD किसके लिए संदेश?

'नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ेंगे 2025 का चुनाव', JDU का दावा- BJP भी CM के नाम पर राजी

2025 का चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में होगा या नहीं? सम्राट चौधरी ने कर दिया क्लियर

2025 का CM फेस? बोले दिलीप जायसवाल- 'हम छोटे कद वाले हैं, ये तो केंद्रीय नेतृत्व तय करेगा'

ABOUT THE AUTHOR

...view details