हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

"एक्सीडेंटल PM थे जवाहरलाल नेहरू, अंबेडकर या पटेल को बनना चाहिए था प्रधानमंत्री", केंद्रीय मंत्री खट्टर का बयान - MONOHAR LAL KHATTAR STATEMENT

रोहतक में केंद्रीय मंत्री खट्टर ने जवाहर लाल नेहरू को एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर करार दिया. उन्होंने कहा कि अंबेडकर या पटेल को प्रधानमंत्री बनना था.

MONOHAR LAL KHATTAR STATEMENT
मनोहर लाल खट्टर का बयान (ETV Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 12, 2025, 6:00 PM IST

रोहतक: शहर में स्थित महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में संविधान गौरव समारोह में पहुंचे केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने पंडित जवाहरलाल नेहरू को एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर करार देकर नए विवाद को जन्म दे दिया है. उन्होंने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर या सरदार पटेल उस समय प्रधानमंत्री बन सकते थे, लेकिन नेहरू को पीएम बनाया गया. वास्तव में नेहरू एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर थे. यही नहीं, इस कार्यक्रम के दौरान मनोहर लाल ने कांग्रेस पार्टी पर जमकर कटाक्ष किया और कहा कि कांग्रेस पार्टी ने कभी भी बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का सम्मान नहीं किया.

"कांग्रेस ने स्वार्थ के लिए बार बार संविधान संशोधन किए" : मनोहर लाल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी के 400 पार के नारे के विरोध में कहना शुरू कर दिया कि अगर भाजपा की 400 सीट आ गई तो ये संविधान को बदल देंगे. वास्तव में कांग्रेस पार्टी ही ऐसी पार्टी है जिसने अपने स्वार्थ के लिए संविधान में हमेशा संशोधन किए हैं. जबकि मौजूदा मोदी सरकार ने देश हित में संविधान में संशोधन किए हैं. कांग्रेस पार्टी ने केवल लोगों के बीच भ्रम पैदा करने का काम किया है. 106 में से 75 संशोधन कांग्रेस ने तो 22 भाजपा ने किए हैं.

रोहतक में मनोहर लाल खट्टर (ETV Bharat)

मोदी सरकार ने तीन तलाक खत्म किया : साथ ही, उन्होंने कहा कि आरक्षण को लेकर भी कांग्रेस पार्टी भ्रम पैदा करने का काम कर रही है, लेकिन मौजूदा केंद्र सरकार वंचितों को आरक्षण का लाभ देने का विचार कर रही है. जल्द ही क्रीमी लेयर के आरक्षण को खत्म करके पात्र व्यक्तियों को लाभ दिया जाएगा. कमजोर वर्ग को लाभ मिलेगा. मोदी सरकार ने मुस्लिम महिलाओं के तीन तलाक को खत्म किया है, जबकि कांग्रेस ने इसे बढ़ावा दिया था.

मनोहर लाल खट्टर का बयान (ETV Bharat)

"कांग्रेस ने अंबेडकर को लोकसभा में जाने नहीं दिया" : केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने बाबा साहब का कभी सम्मान नहीं किया. यहां तक की दिल्ली में उनके अंतिम संस्कार के लिए भी जगह नहीं दी गई और जब बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने चुनाव लड़ा था, उस समय भी कांग्रेस पार्टी ने उन्हें लोकसभा में नहीं जाने दिया. लेकिन मौजूदा सरकार ने लंदन में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के पढ़ाई वाले मकान को खरीद कर उसे म्यूजियम बनाने का काम किया है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लिए पहले देश है और बाद में पार्टी.

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में खट्टर (ETV Bharat)

इसे भी पढ़ें :पूर्व सीएम मनोहरलाल खट्टर ने किया ट्रेन में सफर, HMPV को लेकर कहा- जरूर बरतें सावधानी

इसे भी पढ़ें :केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने करनाल वासियों को दी 59 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात, किसान आंदोलन पर कही ये बड़ी बात

ABOUT THE AUTHOR

...view details