मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सीएम मोहन यादव को लिखा पत्र, ग्वालियर संभाग के लिए ये मांगें उठाईं - Jyotiraditya Scindia letter - JYOTIRADITYA SCINDIA LETTER

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव (Mohan Yadav) को पत्र लिखा है. पत्र में ग्वालियार संभाग के सहरिया आदिवासियों को सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की गई है. बता दें कि केंद्रीय मंत्री बनने के बाद सिंधिया लगातार हरेक वर्ग के लिए कुछ न कुछ सौगात दे रहे हैं.

Jyotiraditya Scindia letter
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 20, 2024, 10:55 AM IST

शिवपुरी।केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया लगातार अपने क्षेत्र के नए विकास कार्य के सृजन व पुराने विकास कार्य को गति देने में लगे हैं. केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने अब विशेष फोकस क्षेत्र के आदिवासी समाज पर दिया है. इस बारे में सिंधिया ने मुख्यमंत्री मोहन यादव को पत्र लिखा. पत्र में मांग की है कि ग्वालियर संभाग के जिले शिवपुरी, अशोकनगर, गुना, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना और शयोपुर के सहरिया समाज के लोगों के विकास व जीवन उत्थान के लिए बस्ती विकास योजना के अंतर्गत योजनाए व अन्य योजनाओं के लिए राशि आवंटित की जाए.

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मुख्यमंत्री मोहन यादव को पत्र लिखा (ETV BHARAT)

सिंधिया को आदिवासी सहरिया समाज की खास चिंता

केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने क्षेत्र के विकास परियोजनाओं में नवीन सामुदायिक भवन निर्माण, सीसी रोड निर्माण, रपटा निर्माण, शमशान निर्माण, पुलिया निर्माण, चेक डैम निर्माण, चौपाल निर्माण, मरम रोड निर्माण, नाली निर्माण कार्य, सिंचाई डैम निर्माण व मंदिर और स्कूल के बाउंड्री निर्माण करने के अनुरोध किया है. केंद्रीय मंत्री सिंधिया आदिवासी सहरिया समाज के जीवन स्तर को और बेहतर व उनके गांव को सुगम व संपन्न बनाना चाहते हैं.

ALSO READ :

जीत के बाद संसदीय क्षेत्र में एक्टिव केंद्रीय मंत्री, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लिखा रेल मंत्री को पत्र

अशोकनगर के छात्रों को जल्द मिलेगी सौगात, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सीएम मोहन यादव से की ये मांग

अपने क्षेत्र से माफिया को उखाड़ फेंकने का वादा

बता दें कि केंद्रीय मंत्री बनते ही ज्योतिरादित्य सिंधिया लगातार अपने संसदीय क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं. यहां के लोगों की समस्याओं को सुन रहे हैं. गुना-शिवपुरी लोकसभा क्षेत्र में विकास परियोजनाएं लाने के लिए सिंधिया राज्य सरकार से लगातार संपर्क बनाए हुए हैं. कुछ दिन पहले ही गुना-शिवपुरी संसदीय क्षेत्र में माफिया को जड़ से उखाड़ फेंकने का वाादा भी सिंधिया ने किया था. उसके पहले एक भूमाफिया के खिलाफ कार्रवाई सिंधिया के कहने पर ही जिला प्रशासन ने की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details