पटना: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह दिल्ली रवाना हुए. वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के द्वारा लगातार अपराध को लेकर ट्वीट किये जा रहे हैं, इसपर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा 90 के दशक को याद कर लें. चोर चोरी के खिलाफ बोले तो अच्छा नहीं लगता है.
तेजस्वी यादव पर गिरिराज सिंह का पलटवार: गिरिराज सिंह ने कहा कि उन्हें (तेजस्वी) पता नहीं तो आम जनता से पूछ लें कि इनके पिताजी के राज का बिहार कैसा था और बिहार के लोग जिस तरह डर डर के अपने काम करते थे. सीएम हाउस से ही फिरौती मांगी जाती थी. उन्होंने कहा कि आजकल उनके पास मुद्दा नहीं है क्या बोलेंगे. कुछ से कुछ कर रहे हैं.
"बिहार में जहां अपराध हो रहा है प्रशासन त्वरित कारवाई कर रही है. बिहार में डबल इंजन की सरकार है. अपराध करने वाले बचेंगे नहीं ये बात आप याद रखें. अपराध करने वालों को पकड़ा जा रहा है और पकड़े कौन जा रहे हैं, इस बात पर भी तो तेजस्वी यादव को जवाब देना चाहिए."- गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री
तेजप्रताप के मुद्दे पर साधी चुप्पी: गिरिराज सिंह भी शिव भक्त हैं. कल जिस तरह के लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव का शिव भगवान की पूजा करते वीडियो वायरल हुआ है, इसको लेकर भी गिरिराज सिंह से सवाल किया गया. लेकिन इस मामले पर गिरिराज सिंह ने चुप्पी साध ली. लगातार सनातन धर्म को लेकर बयान देने वाले गिरिराज सिंह आज तेजप्रताप के भक्ति पर कुछ बोलने से इनकार करते नजर आए है.