बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'रांची को कराची बनाना चाहते हैं वो', हेमंत सोरेन और कांग्रेस पर गिरिराज सिंह का बड़ा आरोप - GIRIRAJ SINGH

गिरिराज सिंह ने हेमंत सोरेन और कांग्रेस पर रांची को कराची बनाने का आरोप लगाया है. उन्होंने लोगों से सोच-समझकर वोट देने की अपील की.

Giriraj Singh
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 19, 2024, 12:59 PM IST

पटना:झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर इन दिनों बिहार में भी सियासत गरमायी हुई है. दूसरे और आखिरी चरण के मतदान से ठीक पहले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने इंडिया गठबंधन पर तुष्टिकरण का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन और कांग्रेस को हिंदू बहन-बेटियों की सुरक्षा की चिंता नहीं है. यही वजह है कि रांची को कराची बनाने की कोशिश की जा रही है.

'रांची को कराची बनने न दें':बीजेपी के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने कहा कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रांची को कराची बनाने में लगे हुए हैं. झारखंड की जनता इस बात को जानती है, इसीलिए हम झारखंड की जनता से अपील करेंगे कि वह रांची को कराची नहीं बनने दें और मतदान सोच समझकर करें. उन्होंने आरोप लगाया कि देवघर-दुमका और साहेबगंज सहित झारखंड के कई जिलों में लगातार बांग्लादेशी घुसपैठी आ रहे हैं.

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (ETV Bharat)

"जो हालात हेमंत सोरेन ने कर दिया है, जो हालात कांग्रेस ने कर दिया है. वो रांची को करांची बनाना चाहते हैं. वो दुमका-देवघर और साहेबगंज सहित सभी जिलों को बांग्लादेश बनाना चाहते हैं. अब समय आ गया है कि रांची को करांची नहीं होने दें, इसलिए एक रहोगे तो सेफ रहोगे. बंटोगे तो कटोगे."- गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री

'बंटोगे तो कटोगे':केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हेमंत सोरेन और कांग्रेस के नेता समाज को बांटने की कोशिश कर रहे हैं. इसलिए हमें एकजुट रहने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि एक रहोगे तो सेफ रहोगे, क्योंकि बंटोगे तो कटोगे.

तेजस्वी पर भड़के गिरिराज: बीजेपी नेता ने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस ने आजादी के बाद सिर्फ तुष्टिकरण की राजनीति की है, हिंदू-मुसलमान कर वोट लिया है. गिरिराज सिंह ने कहा कि बिहार-झारखंड में भी कई जिलों में लगातार धर्मांतरण हो रहा है लेकिन इस पर तेजस्वी यादव की जुबान नहीं खुलती है.

ये भी पढ़ें:सवाल तो बनता है.. आखिर झारखंड में चुनाव प्रचार से नीतीश कुमार क्यों रहे दूर, कहीं BJP का हिंदुत्व कार्ड तो नहीं खटक रहा?

ABOUT THE AUTHOR

...view details