राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राज्यसभा विवाद पर बोले केंद्रीय मंत्री शेखावत, आसन का सम्मान सर्वोच्च प्राथमिकता है - Rajya Sabha controversy - RAJYA SABHA CONTROVERSY

केन्द्रीय संस्कृति व पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने राज्यसभा विवाद पर अपनी टिप्पणी में कहा कि सभी को आसन के सम्मान को सर्वोच्च प्राथमिकता देनी चाहिए. उन्होंने कहा कि आसन का अपमान दुर्भाग्यपूण है.

Rajya Sabha controversy
केन्द्रीय संस्कृति व पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत (Photo ETV Bharat jodhpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 10, 2024, 1:44 PM IST

राज्यसभा विवाद पर बोले केन्द्रीय मंत्री शेखावत,आसन का सम्मान सर्वोच्च प्राथमिकता है (Video ETV Bharat jodhpur)

जोधपुर:राज्यसभा में सभापति और जया बच्चन के बीच हुए प्रकरण में केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने शनिवार को तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की और कहा कि आसन या किसी व्यक्ति को ठेस पहुंचाने वाली बात करना, लोकतंत्र में और विशेषकर भारत जैसे देश में दुर्भाग्यपूर्ण बात है. आसन का सम्मान सर्वोच्च है.

केंद्रीय मंत्री शेखावत शनिवार को जोधपुर पहुंचे. एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री ने मीडिया से बातचीत में कहा कि जिन शब्दों का इस्तेमाल आसन के लिए किया गया, वह ठीक नहीं है. आसन का सर्वोच्च सम्मान होना चाहिए. आसन या किसी व्यक्ति को ठेस पहुंचाने वाली बात करें लोकतंत्र में और भारत जैसे देश में तो यह दुर्भाग्यपूर्ण बात है. साथ ही उन्होंने कहा कि राजस्थान विधानसभा में भी इसी तरीके की बात देखने को मिली. जिस तरह के शब्दों का प्रयोग आसन के लिए किया गया. वह निंदनीय है और किसी वरिष्ठ नेता द्वारा किया जाता है तो अति निंदनीय है.

पढ़ें: जया बच्चन ने सभापति की 'टोन' पर जताया ऐतराज तो धनखड़ हुए नाराज, विपक्ष ने किया वॉक आउट

उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि पर्यटन संविधान की राज्य सूची का विषय है. पूर्ववर्ती सरकार में जो योजनाएं बनी, उस योजना के तहत हाल ही में बजट जारी किया गया. अब आने वाले समय में और भी बजट जारी किया जाएगा. इसमें राजस्थान सहित अन्य राज्यों को भी शामिल किया जाएगा. बांग्लादेश में चल रहे घटनाक्रम को लेकर उन्होंने कहा कि वहां जो कुछ हुआ है, वह ठीक नहीं है. भारत सरकार वहां संपर्क में है और जल्द ही हालत ठीक होने के साथ बांग्लादेश वापस अस्तित्व में आ जाएगा. पूरा विश्व इसे गंभीरता के साथ देख रहा है. भारत के हालत भी बांग्लादेश जैसे होने संबंधी विपक्ष के बयानों पर उन्होंने कहा कि इस तरह के बयान निश्चित ही ठीक नहीं है. उन लोगों को यह नहीं मालूम कि यह भारत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भारत है. किसी को भी कुछ करने से पहले 10 बार सोचना होगा. केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि इस वर्ष के अंत तक एयरपोर्ट का विस्तार का कार्य पूरा हो जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details