धनबादः लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान रविवार को धनबाद का दौरा करने वाले हैं. शहर के नेहरू कॉम्पलेक्स ग्राउंड में वे जनसभा को संबोधित करेंगे. उनकी सभा को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं. इस जन आक्रोश मार्च के माध्यम से चिराग पासवान जनता को संबोधित करेंगे. इस कार्यक्रम में पार्टी सांसद और विधायक समेत भारी संख्या में कार्यकर्ता भी मौजूद रहेंगे.
चिराग पासवान के कार्यक्रम को लेकर पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता धीरेंद्र कुमार मुन्ना ने अपने समर्थकों के साथ शनिवार देर शाम कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया. ईटीवी भारत के साथ हुई बातचीत के दौरान उन्होंने कहा रविवार को सुबह 11 बजे चिराग पासवान सभा में पहुचेंगे. जहां से वे जनता के संबोधित करेंगे. उन्होंने कहा कि 40 से 45 सीटों पर झारखंड में मजबूत स्थिति में है, स्व. राम विलास पासवान ने झारखंड में कई कार्य किए हैं. आज झारखंड अलग हुआ है लेकिन यह कभी बिहार का अंग था. बिहार रहते उन्होंने कई कार्य किए.
लोजपा (आर) झारखंड में कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी. इस सवाल के जवाब में पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि हम यह अभी नहीं बता सकते हैं कि कितनी सीटों पर चुनाव लडेंगे. यह गठबंधन धर्म के खिलाफ होगा, यह केंद्रीय नेतृत्व को तय करना है और चिराग पासवान के नेतृत्व में यह तय किया जाएगा.