राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भगवान जगन्नाथ का आशीर्वाद ले तिरंगा यात्रा में शामिल हुए केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव - TIRANGA RALLY ALWAR

अलवर में केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव भगवान जगन्नाथ का आशीर्वाद ले तिरंगा यात्रा रैली में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने राजस्थान में 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान की सफलता की तारीफ की.

Union Minister Bhupendra Yadav
केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव (ETV Bharat Alwar)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 13, 2024, 7:16 PM IST

अलवर: मंगलवार शाम शहर के पुराना कटला सुभाष चौक स्थित जगन्नाथ मंदिर में विधिवत रूप से भगवान जगन्नाथ की पूजा-अर्चना कर केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव व राजस्थान सरकार के मंत्री संजय शर्मा तिरंगा रैली में शामिल हुए. यह तिरंगा यात्रा शहर के जगन्नाथ मंदिर से शुरू होकर त्रिपोलिया, बजाजा बाजार, होप सर्कस, घंटाघर, मनी का बढ़ होती हुई शहीद स्मारक पहुंची. इस दौरान तिरंगा रैली में बड़ी संख्या में लोग हाथों में व बाइक पर तिरंगा झंडा लेकर चल रहे थे.

तिरंगा यात्रा शुरू होने से पहले केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा कर्तव्य विकसित भारत के संकल्प को आगे लेकर चलना है. तिरंगा यात्रा को लेकर देशभर में बड़ा उत्साह है. भूपेंद्र यादव ने कहा कि यह यात्रा भारत के शक्तिशाली देश बनने की यात्रा बने. इसके लिए भगवान जगन्नाथ के आशीर्वाद के साथ अलवर में इस यात्रा की शुरुआत की जा रही है.

पढ़ें:एक पेड़ मां के नाम अभियान : करौली के सपोटरा में सीएम ने किया पौधारोपण, बोले- सरकार आपके विश्वास पर खरा उतरेगी - CM Bhajanlal in Karauli

'एक पेड़ मां के नाम' अभियान सफल हो रहा: भूपेंद्र यादव ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से शुरू किए गए अभियान 'एक पेड़ मां के नाम' राजस्थान में बहुत तेजी से सफल हो रहा है. अलवर शहर में भी अभियान के तहत ऐतिहासिक कार्यक्रम किया गया. उन्होंने कहा कि हाल ही में मातृवन में जो 8 हजार पेड़ लगाए गए, उनकी सार-संभाल करने के लिए आने वाले सितंबर में एक बड़ा आयोजन किया जाएगा. इसके लिए वन मंत्री संजय शर्मा से भी बात की गई है. उनका कहना है कि 8 हजार पेड़ लगा तो दिए, लेकिन इन्हें संभालना एक बड़ी जिम्मेदारी है.

पढ़ें:ओटाराम देवासी ने की 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान की शुरुआत, बोले-16 लाख पौधे लगा कर बनाएंगे हरियाला झालावाड़ - Planation target in Jhalawar

दो दिन और हुई बारिश तो बांध और भरेंगे: केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस बार अच्छी बरसात के चलते अलवर लोकसभा क्षेत्र में स्थित दोनों नदियां रूपारेल व साबी में पानी आया है. उन्होंने कहा कि अलवर में अभी मौसम विभाग के अनुसार 2 दिन और भी बारिश होगी, इससे जिले के बांधों में पानी आएगा.

पढ़ें:एक पेड़ मां के नाम अभियान, 11 मिनट में 5 हजार पौधे लगाएगा राजपूत समाज! - Ek Ped Maa ke naam Abhiyan

बंगाल में स्थि​ति खराब, कुछ विषयों पर ममता विफल: कोलकाता को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि बंगाल में स्थिति बहुत खराब है. उन्हें पार्टी की ओर से चुनाव में जिम्मेदारी मिली, इस दौरान वे वहां रहे. उन्होंने कहा कि बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का शासन कुछ विषयों लेकर पूरी तरह से विफल है. बंगाल में कानून व्यवस्था की स्थिति बड़ी चिंताजनक है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details