अलवर: केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि राजनीति में ऐसे नए युवाओं को मौका देने की जरूरत है, जिनकी कोई राजनीतिक पृष्ठभूमि नहीं है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी नौजवानों को राजनीति में आगे लाने के लिए अभियान छेड़ा है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राजनीति हमारे लिए सेवा का मिशन है, जिसे हम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को स्मरण करके करते हैं. केंद्रीय मंत्री यादव बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर जिला अस्पताल में मरीजों को फल वितरण कर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि राजनीति में नए युवाओं को भी जगह मिलनी चाहिए, जिनके घर परिवार से कोई राजनीतिक क्षेत्र में नहीं है. युवाओं को राजनीतिक क्षेत्र में आगे लाने के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अभियान शुरू किया है. उन्होंने कहा कि नई पीढ़ी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से राजनीति में कई चीज सीख सकती है कि राजनीति में सरलता के साथ लोगों से जुड़कर उनकी भलाई के लिए कार्य करें. उन्होंने कहा कि अटल जी लंबे समय तक राजनीति में सक्रिय रहे. वे 1957 से सांसद रहे, जब उन्हें प्रधानमंत्री बनने का मौका मिला, तब उन्होंने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना बनाई. जिससे भारत का हर गांव आज सड़कों से जुड़ा हुआ है. इसी प्रकार उन्होंने गोल्डन कॉरिडोर बनाया, जिससे आज हाईवे व एक्सप्रेस-वे की शुरुआत हुई है, जिससे अलवर भी जुड़ा है.