खूंटीः टिकट मिलने के बाद प्रत्याशी भगवान के दरबार में हाजिरी लगा रहे हैं. मंगलवार को खूंटी से बीजेपी प्रत्याशी अर्जुन मुंडा दिउड़ी मंदिर पहुंचे. माता के दरबार में माथा टेककर लोगों की समृद्धि और खुशहाली की कामना की. वहीं इससे पहले सोमवार को खूंटी से कांग्रेस प्रत्याशी कालीचरण मुंडा भी दिउड़ी माता के दरबार में पहुंचे थे.
बता दें कि खूंटी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा मंगलवार को तमाड़ स्थित सुप्रसिद्ध दिउड़ी मंदिर पहुंचे. उन्होंने वहां पूजा-अर्चना की. उनके साथ उनकी पत्नी मीरा मुंडा, परिजन और बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे. पूजा करने के बाद अर्जुन मुंडा ने कहा कि माता का आशीर्वाद लेकर सभी की खुशहाली और समृद्धि की कामना की और कहा कि माता का आशीर्वाद सभी पर बना रहे. सब तरक्की करें और देश का विकास हो. बता दें कि अर्जुन मुंडा खूंटी सीट से दूसरी बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं. 2019 में उन्हें यहां से जीत मिली थी.
वहीं सोमवार को खूंटी लोकसभा के इंडिया ब्लॉक के प्रत्याशी कालीचरण मुंडा सोमवार को दिउड़ी मंदिर पहुंचे थे. उन्होंने अपने समर्थकों के साथ दिउड़ी दरबार में माथा टेक पूजा अर्चना की. उन्होंने लोकसभा चुनाव में खूंटी से जीत को लेकर दिउड़ी माता से कामना की. पूजा अर्चना के पश्चात रायडीह स्थित आवासीय कार्यालय में विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं व प्रबुद्ध जनों के साथ बैठक कर चुनाव प्रचार की रणनीति बनाई. कालीचरण मुंडा ने कार्यकर्ताओं और प्रबुद्ध जनों को संबंधित करते हुए कहा कि तमाड़ विधानसभा के सभी बूथों पर शत प्रतिशत मतदान के लिए आम नागरिकों को जागरूक करना तथा अधिक से अधिक कांग्रेस के पक्ष में मतदान करवाने को प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है.