बीकानेर.आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी भाजपा ने शुक्रवार को बीकानेर लोकसभा क्षेत्र में मीडिया व चुनाव कार्यालय का शुभारंभ किया. इससे पहले पार्टी के संभाग कार्यालय में पहले से ही लोकसभा चुनाव कार्यालय की शुरुआत हो चुकी है और अब मीडिया कार्यालय खोले जाने के बाद पार्टी की तैयारी धरातल पर दिखने लगी है. वहीं, शुक्रवार को केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने बीकानेर में मीडिया कार्यालय का उद्घाटन किया. इस दौरान कार्यक्रम में शामिल हुए भाजपा कार्यकर्ता से केंद्रीय मंत्री ने संवाद किया. वहीं, केंद्रीय मंत्री ने आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर ईटीवी भारत से खास बातचीत की.
पार्टी के निर्देश पर खुला कमल जी का कार्यालय :बिना उम्मीदवारों की घोषणा के चुनाव कार्यालय खोले जाने के सवाल पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पार्टी नेतृत्व का निर्देश है. ऐसे में हमारा कार्यालय कमल जी का कार्यालय है यानी कमल का फूल ही हमारा प्रत्याशी और चुनाव निशान दोनों है. वहीं, उन्होंने कहा कि जिसको भी टिकट मिलेगा, सभी उसके लग जाएंगे.
इसे भी पढ़ें -लोकसभा चुनाव 2024 : 'मिशन 25' पर मंथन हुआ पूरा, राजस्थान में इन चेहरों को मिल सकता है मौका
अपनी उम्मीदवारी पर बोले मेघवाल :बीकानेर लोकसभा सीट उम्मीदवारी के सवाल पर मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि पार्टी का प्रत्याशी कौन होगा, इसका फैसला पार्टी संसदीय बोर्ड करता है और संसदीय बोर्ड अपना काम कर रहा है. दरअसल, लगातार चौथी बार अर्जुन राम मेघवाल बीकानेर से भाजपा के प्रत्याशी के रूप में तय माने जा रहे हैं. माना जा रहा है कि उम्मीदवारों की पहली सूची में अर्जुन मेघवाल का नाम शामिल होगा.