सोनभद्र: सोनभद्र के नगवां ब्लाॅक के कोहरौल गांव में शनिवार को केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने अपना दल प्रत्याशी के पक्ष में जनसभा की. पत्रकारों से बातचीत में केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने दावा किया कि पांचवें चरण में ही एनडीए गठबंधन को बहुमत प्राप्त हो गया था. छठवें चरण तक तो सुनामी आ गई है. सातवां चरण आते-आते इंडिया गठबंधन चारों खाने चित हो जाएगा.
नगवा ब्लाॅक के कोहरौल गांव में शिवार को केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने अपना दल की रॉबर्ट्सगंज सीट से प्रत्याशी रिंकी कोल के समर्थन में पहुंची थीं. इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं पूरे यूपी में प्रचार कर रही हूं. देशभर में एनडीए गठबंधन की जबरदस्त लहर है. तीसरी बार मोदी जी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनेगी. यूपी में 80 की 80 सीटें एनडीए जीतेगा.
एनडीए को छठे चरण से पहले बहुमत की सीटें मिल चुकी हैं. पांचवे चरण में एनडीए की नैया पार हो गई थी. छठे चरण में सुनामी आ गई है और सातवें चरण तक तो इंडिया गठबंधन ध्वस्त हो जाएगा. इस दौरान उन्होंने राजा भइया द्वारा द्वारा उनका विरोध किए जाने के सवाल पर कोई जवाब नहीं दिया.