किसने क्या कहा, सुनिए (ETV Bharat Bikaner) बीकानेर : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से 7वीं बार पेश किए गए बजट को लेकर केंद्रीय महिला बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि इस बजट में समाज के सभी वर्गों को साधा गया है. हर वर्ग के उत्थान को लेकर सरकार का फोकस है, जो इस बजट में नजर आ रहा है. उन्होंने कहा कि देश के अलग-अलग शहरों और राज्यों के सभी वर्गों को इस बजट में बहुत कुछ मिला है.
विपक्ष का काम विरोध करना :राजस्थान का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इस बजट से राजस्थान में सोने पर इंपोर्ट ड्यूटी घटाने से जयपुर और बीकानेर के जेम्स और ज्वेलरी कारोबार को काफी लाभ होगा. बजट को लेकर विपक्ष के विरोध करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि विपक्ष का काम केवल विरोध करना है, लेकिन वह मुद्दों के आधार पर बात करने की बजाय केवल विरोध की राजनीति कर रहे हैं.
पढ़ें.'बजट में युवाओं के लिए लाल कालीन बिछाने का काम वित्त मंत्री ने किया है' : जयंत चौधरी - Union Budget 2024
इस दौरान केंद्रीय कानून मंत्री और बीकानेर से सांसद अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि यूपीए के समय 10 सालों में छह बार तमिलनाडु का जिक्र बजट में नहीं किया गया, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि तमिलनाडु को कुछ नहीं मिला. राहुल गांधी पहले इस बात का जवाब दें. इस बजट में बीकानेर को भी बहुत कुछ मिला है. बजट में 60 क्लस्टर की बात हो रही है, उसमें बीकानेर में भी एक क्लस्टर मिलेगा, जिससे यहां के छोटे उद्यम और भुजिया पापड़ सेरेमिक इंडस्ट्री को फायदा होगा.
सुनी मन की बात :दरअसल, महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी और केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन मेघवाल बीकानेर में बजट पर चर्चा के लिए आए थे और इस दौरान स्टेशन रोड स्थित होटल में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात कार्यक्रम को भी सुना. यहां प्रदेश सरकार की खाद्य आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा, स्थानीय विधायक सिद्धि कुमारी और पार्टी के अन्य नेता भी मौजूद रहे.