उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में 2 PPS के IPS बनने का रास्ता हुआ साफ, राज्य में प्रमोशन कोटे के रिक्त पदों के ये हैं दावेदार - Promotion of PPS to IPS - PROMOTION OF PPS TO IPS

2 PPS of Uttarakhand cadre will be promoted to IPS उत्तराखंड में राज्य पुलिस सेवा के अधिकारियों को भारतीय पुलिस सेवा में पदोन्नत करने का रास्ता साफ होता हुआ दिखाई दे रहा है. इस कड़ी में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने उत्तराखंड संवर्ग में पदोन्नति के दो पदों के रिक्त होने का निर्धारण किया है. इसके बाद राज्य के 2 अधिकारियों को जल्द IPS में प्रमोट किया जाएगा.

PROMOTION OF PPS TO IPS
उत्तराखंड पुलिस प्रमोशन (Photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 11, 2024, 6:40 AM IST

देहरादून: उत्तराखंड में प्रदेश पुलिस सेवा के दो अधिकारियों को जल्द भारतीय पुलिस सेवा में पदोन्नति होने का मौका मिलने जा रहा है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक पत्र मुख्य सचिव और संघ लोक सेवा आयोग को भेज कर उत्तराखंड संवर्ग में भारतीय पुलिस सेवा में पदोन्नति के दो पद खाली होने की जानकारी दी है. खबर है कि इन पदों पर उत्तराखंड गृह विभाग जल्द पदोन्नति की प्रक्रिया को आगे बढ़ने जा रहा है. इसके लिए सीनियरिटी के आधार पर कुछ नाम केंद्र को भेजने की भी तैयारी हो चुकी है.

प्रदेश पुलिस सेवा के अधिकारियों की डीपीसी के लिए फाइल गृह विभाग के सचिव कार्यालय में पहुंचने की भी जानकारी है. दरअसल उत्तराखंड में आईपीएस के उत्तराखंड कैडर का अधिकृत पदोन्नति कोटा 23 है, जबकि फिलहाल 21 अधिकारी तैनात हैं. ऐसे में कुल दो पदों पर रिक्तियां बनी हुई हैं. इसमें एक खाली पद आईपीएस के उत्तराखंड कैडर की समीक्षा के बाद बना है. एक खाली पद 2023 के दौरान देहरादून के एसएसपी रहे दिलीप सिंह कंवर की सेवानिवृत्ति के कारण बना है. इस तरह इन दो पदों पर प्रदेश पुलिस सेवा के दो अधिकारियों को आईपीएस पदोन्नत होने का मौका मिलेगा.

जानकारी के अनुसार सीनियरिटी के आधार पर प्रदेश पुलिस सेवा में सरिता डोभाल और हरीश वर्मा का नाम सबसे ऊपर है. जबकि परफॉर्मेंस के आधार पर भी उनकी सीनियरिटी को दरकिनार करने की कोई वजह नहीं दिखाई देती है. ऐसे में माना जा रहा है कि इन दो अधिकारियों को पदोन्नति का लाभ मिल सकता है. शासन स्तर पर समय से औपचारिकताओं को पूरा किया गया, तो सितंबर महीने तक दो भारतीय पुलिस सेवा के खाली पदों पर पदोन्नति होने की उम्मीद है.

उधर शासन स्तर पर प्रदेश पुलिस सेवा कोटा में ग्रेड पदोन्नति पर भी जल्द कार्रवाई आगे बढ़ सकती है. माना जा रहा है कि उत्तराखंड लोक सेवा आयोग इस मामले में जल्द अपनी राय शासन को भेज सकता है. जिसके बाद पुलिस उपाधीक्षक में सीनियरिटी तय होने के बाद ग्रेड प्रमोशन का रास्ता खुल सकता है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में 25 से अधिक पीसीएस अफसरों के प्रमोशन की तैयारी, ये 3 बन सकते हैं आईएएस

ABOUT THE AUTHOR

...view details