झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Jharkhand Election 2024: अमित शाह आ रहे पलामू, भाजपा प्रत्याशी पुष्पा देवी के लिए करेंगे प्रचार - JHARKHAND VIDHAN SABHA CHUNAV 2024

गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को पलामू का दौरा करेंगे. यहां वे भाजपा प्रत्याशी पुष्पा देवी की जनसभा में शामिल होंगे.

Union Home Minister Amit Shah visit to Palamu for Jharkhand assembly elections 2024
अमित शाह के पलामू दौरे की तैयारी (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 8, 2024, 7:47 PM IST

पलामूः केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह एक फिर से झारखंड आ रहे हैं. इस बार अमित शाह पलामू जिला के छतरपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे और भाजपा प्रत्याशी पुष्पा देवी के लिए जनता से वोट मांगेंगे. अमित शाह के आगमन को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं.

जिला में भाजपा प्रत्याशी पुष्पा देवी के चुनाव प्रचार के लिए भव्य जनसभा आयोजित की जा रही है. इसमें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शामिल होंगे.पलामू जिला के छतरपुर में शनिवार 9 नवंबर को होने वाली जनसभा छतरपुर उच्च विद्यालय के मैदान में कार्यक्रम आयोजित होगी. इसको लेकर प्रदेश उपाध्यक्ष सह प्रमंडलीय प्रभारी विकास प्रीतम, भाजपा के जिला अध्यक्ष अमित तिवारी और भाजपा नेता मनोज कुमार भुइयां लगातार कार्य स्थल का दौरा करके तैयारियों का जायजा ले रहे हैं.

अमित शाह के कार्यक्रम की जानकारी देते भाजपा नेता (ETV Bharat)

मीडिया के साथ बातचीत में जिला अध्यक्ष अमित तिवारी ने बताया कि अमित शाह के आगमन की तैयारियां अंतिम चरण में है और पलामू जिले के छतरपुर विधानसभा क्षेत्र से बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं का चुनावी सभा में शामिल होना है. वहीं देश के विकास की सुरक्षा के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पूरे देश दुनिया में डंका बजाने का कार्य किया है. प्रदेश उपाध्यक्ष सह प्रमंडलीय प्रभारी विकास प्रीतम ने बताया कि छतरपुर विधानसभा में राजनीतिक सभा होने वाला है.

पलामू जिले के छतरपुर विधानसभा में चुनाव प्रचार के अंतिम चरण होने वाला है और सभा बहुत ही ऐतिहासिक होना है. पूरे जिले से भारी भीड़ अमित शाह की सभा में आने वाली है. इस सभा के माध्यम से गृहमंत्री कार्यकर्ताओं और जनता में जीत का मंत्र फूंकेंगे. इस कार्यक्रम की तैयारी को लेकर भाजपा के जिला अध्यक्ष अमित तिवारी सहित कई लोग जुटे हैं.

इसे भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: सिमरिया में अमित शाह की जनसभा, भाजपा के पक्ष में मांगे वोट

इसे भी पढे़ं- Jharkhand Election 2024: रांची बन गया कराची! पलामू में एमपी के सीएम मोहन यादव हेमंत सोरेन पर खूब बरसे

इसे भी पढ़ें- Jharkhand Assembly Elections 2024: झारखंड में राहुल गांधी की हुंकार, कहा- आप वनवासी नहीं आदिवासी हैं, तोड़ देंगे 50 फीसदी रिजर्वेशन की दीवार

ABOUT THE AUTHOR

...view details