उदयपुर.लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा एक्शन मोड में है. अब मेवाड़ में भाजपा की जड़ों को और मजबूत करने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मोर्चा संभालेंगे. इसी क्रम में 20 फरवरी को अमित शाह मेवाड़ के उदयपुर में पहुंच रहे हैं. यहां गृह मंत्री उसी दिन सुबह 11:30 बजे नई कृषि मंडी परिसर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इस कार्यक्रम से मेवाड़ के इस आदिवासी अंचल में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह लोकसभा चुनाव का शंखनाद करेंगे. इसमें बांसवाड़ा-डूंगरपुर, चित्तौड़गढ़ और उदयपुर की तीन लोकसभा क्षेत्रों के सभी कार्यकर्ता शामिल होंगे.
अमित शाह का मेवाड़ दौरा :20 फरवरी को देश के गृहमंत्री अमित शाह का बांसवाड़ा, डूंगरपुर, उदयपुर, चित्तौड़ की तीन लोकसभा के कलस्टर की बैठक होगी. साथ ही तीन लोकसभा के सभी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं का संयुक्त कार्यकर्ता सम्मेलन उदयपुर संभाग मुख्यालय पर आयोजित किया जाएगा. प्रदेश महामंत्री दामोदर अग्रवाल के अनुसार उन्होंने समस्त जिला अध्यक्ष एवं जिला प्रभारी को उनके जिले में समस्त बूथ अध्यक्ष शक्ति केंद्र संयोजक, सहसंयोजक सहित सभापति उपसभापति की सूची तैयार कर उन्हें सूचित करने को कहा है.