बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आज बिहार दौरे पर गृह मंत्री अमित शाह, अशोक यादव और देवेश चंद्र ठाकुर के लिए मांगेंगे वोट - Amit Shah Rally - AMIT SHAH RALLY

Amit Shah Rally In Madhubani: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज बिहार दौरे पर आ रहे हैं. पांचवें चरण के चुनाव को लेकर रैली को संबोधित करेंगे. मधुबनी और सीतामढ़ी में उनकी जनसभा होगी.

Amit Shah Rally
अमित शाह (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 16, 2024, 9:23 AM IST

पटना:भारतीय जनता पार्टी के 'चाणक्य' और केंद्रीय गृह मंत्रीअमित शाहने लोकसभा चुनाव के लिए बिहार में कमान संभाल ली है. वह लगातार अलग-अलग लोकसभा क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं. इसी के तहत आज वह एनडीए उम्मीदवारों के पक्ष में वोट मांगेंगे.

बिहार में अमित शाह की रैली (ETV Bharat)

मधुबनी और सीतामढ़ी में जनसभा:गृह मंत्री पहले सीतामढ़ी जाएंगे. सीतामढ़ी लोकसभा सीट पर जेडीयू प्रत्याशी देवेश चंद्र ठाकुर उम्मीदवार हैं. उनके लिए गृह मंत्री वोट मांगेंगे. वहीं मधुबनी लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार अशोक यादव के लिए भी अमित शाह चुनाव प्रचार करेंगे.

बिहार में अमित शाह की रैली:गृह मंत्री अमित शाह बुधवार को ही पटना आने वाले थे. रात्रि विश्राम का कार्यक्रम था लेकिन पटना आने का कार्यक्रम स्थगित हो गया और अब वह दिल्ली से सीधे चुनाव प्रचार में जाएंगे. जिन दो लोकसभा सीटों पर एनडीए उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार करने के लिए गृहमंत्री जाएंगे, वहां पांचवें चरण के तहत 20 मई को वोट डाले जाएंगे.

अमित शाह की जनसभा (ETV Bharat)

19 सीटों पर मतदान संपन्न: लोकसभा चुनाव के तहत 4 चरणों में अब तक बिहार की 19 सीटों पर मतदान संपन्न हो चुके हैं. पहले फेज में 4, दूसरे फेज में 5, तीसरे फेज में 5 और चौथे चरण में भी 5 सीटों पर वोट डाले जा चुके हैं. अब 21 सीटों पर मतदान होना बाकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details