अमित शाह ने कांग्रेस के हिसाब मांगे हरियाणा अभियान पर निशाना साधा. अमित शाह ने कहा कि वो क्या हिसाब मांगेंगे. हमारे कार्यकर्ता खुद जाकर लोगों को दस साल के कार्यकाल का हिसाब देंगे. अमित शाह ने भूपेंद्र हुड्डा को चुनौती देते हुए कहा कि आप अपने दस साल और बीजेपी के दस साल का हिसाब दिखाएं. अमित शाह ने कहा कि मैं बनिया का बेटा हूं, पाई-पाई का हिसाब लाया हूं. दरअसल सोमवार से हरियाणा कांग्रेस ने करनाल विधानसभा से 'हरियाणा मांगे हिसाब' अभियान की शुरुआत की. इस अभियान के तहत कांग्रेस हर विधानसभा में पदयात्रा कर बीजेपी से दस सालों के कामकाज का हिसाब मांगेगी साथ में लोगों को बीजेपी की नीतियों के बारे में बताएगी. इसी को लेकर अमित शाह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए भूपेंद्र हुड्डा को चुनौती दी.
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का भूपेंद्र हुड्डा को चैलेंज: कहा- कांग्रेस हिसाब मांग रही, मैं बनिया का बेटा पाई-पाई का हिसाब लाया हूं - Amit Shah rally in Mahendragarh
Published : Jul 16, 2024, 12:44 PM IST
|Updated : Jul 16, 2024, 2:10 PM IST
महेंद्रगढ़: हहरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में बीजेपी ने पिछड़ा वर्ग सम्मेलन का आयोजन किया. इस सम्मेलन में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. उन्होंने मंच से चुनावी शंखनाद करते हुए हरियाणा में तीसरी बार बीजेपी सरकार बनने का दावा किया. इसके अलावा अमित शाह ने नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा पर निशाना साधा. कांग्रेस ने हिसाब मांगे हरियाणा नाम से अभियान चलाया है. अमित शाह ने इस पर निशाना साधते हुए भूपेंद्र हुड्डा को चैलेंज दिया. इससे पहले महेंद्रगढ़ पहुंचने पर हरियाणा के सीएम नायब सैनी, पार्टी अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली ने उनका स्वागत किया. अमित शाह का ये 18 दिन में हरियाणा का दूसरा दौरा है.
LIVE FEED
अमित शाह ने भूपेंद्र हुड्डा को चैलेंज दिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस हिसाब मांग रही है. मैं बनिया का बेटा हूं. पाई-पाई का हिसाब लाया हूं
गृहमंत्री ने भूपेंद्र हुड्डा पर साधा निशाना, बोले- कांग्रेस महेशा पिछड़ा वर्ग की विरोधी रही
अमित शाह ने भूपेंद्र हुड्डा पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जब चुनाव आता है, तो भूपेंद्र हुड्डा पिछड़ा वर्ग चिल्लाने लगते हैं. सच्चाई तो ये है कि कांग्रेस महेशा पिछड़ा वर्ग की विरोधी रही.
हरियाणा सरकार ने तीन बड़े फैसले किए- अमित शाह
नायब सैनी सरकार ने तीन फैसले किए हैं. सबसे पहला क्रीमीलेयर की सीमा 6 से बढ़ाकर 8 लाख किया. हर बच्चे को ओबीसी का फायदा मिलेगा. पंचायत में रिजर्वेशन को बदलने का फैसला किया. 5 प्रतिशत रिजर्वेशन ग्रुप डी के लिए शुरू किया.
अमित शाह ने मंच से किया हरियाणा में तीसरी बार बीजेपी सरकार बनने का दावा
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मंच से हरियाणा में तीसरी बार बीजेपी की सरकार बनने का दावा किया. अमित शाह ने कहा कि हरियाणा की भूमि तीन चीजों के लिए कश्मीर से कन्याकुमारी तक याद करता है. सबसे पहले यहां की माताओं अपने लाल सेना में भेजे हैं. सबसे ज्यादा अनुपात में जवान हरियाणा से गए हैं. खेल के मैदान में देश जब तालिका देखता है, तो मेडल भारत के नाम पर आते हैं, लेकिन जब नीचे देखते हैं, तो हरियाणा का नाम सबसे पहले आता है. तीसरा हरियाणा का किसान है. हरियाणा के किसानों ने कोरोना काल में भी देश की अर्थव्यवस्था को गिरने नहीं दिया.
सीएम नायब सैनी ने कांग्रेस पर साधा निशाना
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कभी पिछड़ा वर्ग का सीएम नहीं बनाया. उन्होंने कहा कि देश की जनता अब कांग्रेस की सोच को समझ चुकी है. उन्होंने कहा कि
पीएम मोदी ने जम्मू कश्मीर से 370 धारा को हटाया गया - मुख्यमंत्री
भाजपा पिछड़ा वर्ग समुदाय का ध्यान रखती है - मुख्यमंत्री
पिछड़ा वर्ग हमारी नीतियों पर विश्वास रखता है - मुख्यमंत्री
सिर्फ बीजेपी पिछला वर्ग का ध्यान रखती है - मुख्यमंत्री
17 दिन में दूसरी बार हरियाणा में गृहमंत्री आए हैं - मुख्यमंत्री
कांग्रेस ने परिवारवाद और क्षेत्रवाद को बढ़ावा दिया - मुख्यमंत्री
कांग्रेस ने भाई भतीजावाद और भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया - मुख्यमंत्री कांग्रेस ने पिछड़ा वर्ग के लिए कुछ नहीं किया - मुख्यमंत्री
कांग्रेस ने SC-ST को राजनीति में जगह नहीं दी - मुख्यमंत्री
पिछड़ा वर्ग का समाज़ बड़ा योगदान है- मुख्यमंत्री
OBC के लिए विश्वकर्म योजना शुरू की गई - मुख्यमंत्री
कांग्रेस ने OBC आयोग का विरोध किया मुख्यमंत्री
हमने OBC आयोग बनाया है - मुख्यमंत्री
OBC वर्ग को हर जगह हिस्सा मिल रहा है - मुख्यमंत्री
बीजेपी की सोच को जनता तक पहुंचाएंगे - मुख्यमंत्री
OBC समाज के साथ सरकार खड़ी है - मुख्यमंत्री
केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने की अमित शाह की तारीफ
केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि ये जिला ऐसा है कि जब से नरेंद्र मोदी को बतौर प्रधानमंत्री कैंडिडेट बनाया था. तभी से आज तक यहां के लोगों ने बीजेपी का भरपूर दिल से स्वागत और समर्थन किया है.
हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली ने किया अमित शाह का स्वागत
हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली ने गृहमंत्री अमित शाह का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि हरियाणा में अमित शाह में जो मिशन शुरू किया है. उससे विपक्ष की धड़कनें तेज हो गई हैं. अमित शाह आज देश की राजनीति में चाणक्य का रोल निभा रहे हैं. जब भी कोई कार्य कठिन लगे तो अमित शाह उसे बड़े आसानी से सुलझा लेते हैं.
महेंद्रगढ़ पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह महेंद्रगढ़ पहुंच चुके हैं. महेंद्रगढ़ पहुंचने पर हरियाणा के सीएम नायब सैनी और पार्टी अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली ने स्वागत किया.