ETV Bharat / state

Haryana Live: दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में हरियाणा की महिला की मौत, नूंह में नींद की झपकी के कारण दंपति घायल, अब घर बैठे मिलेगी राशन की पूरी डिटेल - LATEST HARYANA NEWS TODAY

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 16, 2025, 4:45 PM IST

Updated : Feb 16, 2025, 6:24 PM IST

आज हरियाणा की कई बड़ी और अहम खबरें हैं, जिनको जानना आपके लिए जरूरी है. हरियाणा की राजनीति से लेकर क्राइम तक की हर छोटी-बड़ी खबरों को जानने के लिए इस पेज को रिफ्रेश करें.

LIVE FEED

6:22 PM, 16 Feb 2025 (IST)

हरियाणा राशन डिपो धारकों के लिए खबर, अब मोबाइल पर आएगा संदेश, घर बैठे मिलेगी राशन की पूरी डिटेल

हरियाणा में राशन डिपो के लाखों लाभार्थियों को अब राशन के लिए न तो लंबा इंतजार करना पड़ेगा और न ही कई चक्कर लगाने पड़ेंगे. क्योंकि खाद्य आपूर्ति विभाग ने अब लाभार्थियों की सुविधा के लिए उनके मोबाइल नंबरों पर संदेश (मैसेज) भेजने का फैसला किया है. इस संदेश में विभाग द्वारा उस सभी राशन सामग्री की जानकारी होगी, जो लाभार्थी के नजदीक डिपो में उपलब्ध होगी. इससे न केवल लोगों को राशन डिपो के कई चक्कर लगाने से निजात मिलेगी, बल्कि वे सही समय पर डिपो पहुंचकर अपने कोटे का राशन भी हासिल कर सकेंगे. राशन संबंधी समग्र जानकारी लाभार्थी को उनके मोबाइल नंबर पर मिलेगी.

6:22 PM, 16 Feb 2025 (IST)

जींद में भाई बना हत्यारा, बड़े भाई की कर दी धारदार हथियार से हत्या, परिजनों ने किया चक्काजाम, जमकर काटा बवाल

जींद: जिले में छोटे भाई ने मामूली से विवाद में बड़े भाई को मौत के घाट उतार दिया. दरअसल, रोहतक रोड रेलवे ओवरब्रिज पर शनिवार रात छोटे भाई ने अपने बड़े भाई पर अपने बेटों और अन्य के साथ मिल तेजधार हथियार से हमला कर दिया. इसके बाद आनन-फानन में उसे अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद मृतक के परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई.

6:22 PM, 16 Feb 2025 (IST)

रंग ला रही भिवानी सांसद धर्मबीर की मुहिम, शख्स ने अपने बेटे की शादी में दहेज में लिया सिर्फ 1 रुपया

एक समय था जब दहेज में कार मांगने पर हरियाणा बदनाम हुआ करता था. बदलते वक्त के साथ बदनामी का यह दाग धुल रहा है. भिवानी में सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह की बिना दहेज के शादी वाली मुहिम रंग ला रही है. सांसद की मुहिम को आगे बढ़ाते हुए वीरेन्द्र पंघाल ने बिना दहेज के अपने बेटे की शादी की है. शादी के दौरान दंपती ने आठवां वचन दिलाया, जिसमें शपथ लिया कि भविष्य में अपने बच्चों और रिश्तेदारों की शादी बिना दहेज के करेंगे.

6:21 PM, 16 Feb 2025 (IST)

हरियाणा में अनाज उठान की नई पॉलिसी का विरोध, एमएलसी और एमटीसी लामबंद, सरकार को दिया अल्टीमेटम

प्रदेश भर से एमएलसी और एमटीसी लामबंद हो गए हैं. उन्होंने सरकार द्वारा निकाली गई नई पॉलिसी में 500 से 5000 रुपए की पेनल्टी और 72 घंटे की बजाए 48 घण्टे में फसल उठान की नीति विरोध किया है. एमएलसी और एमटीसी ने चेताया कि सरकार इस पॉलिसी को बदले वरना प्रदेश में कोई भी ठेकेदार अनाज उठान के लिए टेंडर नहीं भरेगा.

5:50 PM, 16 Feb 2025 (IST)

नूंह में नींद की झपकी के कारण दंपति घायल, बेटा बाल-बाल बचा

नूंह: दिल्ली मुंबई एक्प्रेस वे चैनल नं 69 पर नींद की झपकी आने से एक दंपति गंभीर रुप से घायल हो गए, जबकि उनका 19 साल का बेटा बाल बाल बच गया. इस बारे में जांच अधिकारी भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि एक कार महावीर जी (राजस्थान) से दिल्ली की ओर दिल्ली मुंबई एक्प्रेस वे चैनल नं०69 पर होते हुए आ रही थी. कार में एक दंपति और उनका लड़का सवार था. अचानक नींद की झपकी आने से कार डिवाइडर से टकरा गई, जिससे चालक औक उसकी पत्नी गंभीर रुप से घायल हो गए. हादसे में गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. दोनों घायलों की हालत को दिल्ली रेफर कराया गया.

accident in nuh
नूंंह में हादसा (ETV Bharat)

5:50 PM, 16 Feb 2025 (IST)

नूंह में पुलिस ने नशा तस्कर को लिया हिरासत में

नूंह: हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की फरीदाबाद यूनिट ने एक नाबालिग को पान-बीड़ी के खोखे से नशीले कफ सिरप बेचते हुए गांव जमालगढ थाना पुन्हाना से हिरासत में लिया है. नाबालिग के पास से 5 बोतल अवैध नशीले कोडिंन कफ सिरप बरामद किया गया है

4:51 PM, 16 Feb 2025 (IST)

दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में हरियाणा की महिला की मौत, सीएम नायब सैनी ने जताया हादसे पर दुख

शनिवार की रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मच गई. जिसके चलते 18 लोगों की मौत हो गई. मृतकों की पहचान हो गई है. अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक मृतकों में सबसे ज्यादा लोग बिहार के हैं. जिनकी संख्या 9 है. इसके अलावा दिल्ली के 8 और हरियाणा की एक महिला की मौत इस हादसे में हुई है.

4:51 PM, 16 Feb 2025 (IST)

दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ मामला: कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने जताया दुख, अमेरिका से भारतीयों के डिपोर्ट पर दी प्रतिक्रिया

दिल्ली रेलवे स्टेशन में हुए हादसे में 18 से अधिक लोगों की मौत हो गई. इस घटना को लेकर हरियाणा कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. अनिल विज ने कहा कि "सरकार इस मामले में जांच के आदेश दें. जो भी दोषी पाया जाएगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा."

4:50 PM, 16 Feb 2025 (IST)

हरियाणा निकाय चुनाव: हिसार में बीजेपी ने प्रवीण पोपली तो कांग्रेस ने कृष्ण कुमार सिंगला को बनाया प्रत्याशी

हरियाणा में निकाय चुनावों की सुगबुगाहट तेज हो गई है. हिसार नगर परिषद के चुनावों के लिए बीजेपी और कांग्रेस ने अपने-अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है. बीजेपी ने प्रवीण पोपली को टिकट दिया और करीब 50 हजार पंजाबी वोटरों को लुभाने की कोशिश की है. वहीं, कांग्रेस ने अग्रवाल समुदाय से पूर्व चेयरमैन कृष्ण सिंगला को मेयर पद का प्रत्याशी बनाया है. ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर मानी जा रही है.

4:50 PM, 16 Feb 2025 (IST)

करनाल नगर निकाय चुनाव: ज्ञानचंद गुप्ता ने प्रत्याशियों को बांटे टिकट, बोले-'ट्रिपल इंजन सरकार बनाने में दें सहयोग'

हरियाणा के करनाल में रविवार को बीजेपी कार्यालय कर्ण कमल में नगर निगम निकाय चुनाव प्रभारी व पूर्व स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता पहुंचे. जहां सभी विधायकों की मौजदूगी में सभी बीजेपी पार्षद पद के प्रत्याशियों को निकाय चुनाव की टिकट वितरित की. इस दौरान कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि करनाल जिले के सभी पार्टी के उम्मीदवारों को टिकट दे दिए गए हैं. साथ ही सभी को हिदायत भी दी गई है कि किस तरह से नामांकन पत्र दाखिल करना है.

4:49 PM, 16 Feb 2025 (IST)

चरखी दादरी में ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

हरियाणा के चरखी दादरी में ट्रेन की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई. हादसे की सूचना मिलने पर दादरी जीआरपी टीम मौके पर पहुंची. टीम ने शव को कब्जे में लिया और स्थानीय सिविल अस्पताल के शवगृह में रखवाया गया. सूचना मिलने पर भिवानी मृत महिला के मायके पक्ष के लोग भी पहुंचे. मायका पक्ष ने ससुराल पक्ष के लोगों पर हत्या कर शव रेलवे ट्रैक पर फेंकने का आरोप लगाया है.

4:49 PM, 16 Feb 2025 (IST)

38वें राष्ट्रीय खेलों में पदक जीतकर घर लौटे MSG भारतीय खेल गांव के तैराक, ढोल-नगाड़ों से हुआ स्वागत

38वें राष्ट्रीय खेलों में एमएसजी भारतीय खेल गांव की महिला खिलाड़ियों ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा की चमक बिखेरते हुए एक स्वर्ण और एक कांस्य पदक पर कब्जा जमाया है. जिले का नाम रोशन करने वाली चारों खिलाड़ी शनिवार को जब सिरसा रेलवे स्टेशन पहुंचे तो संस्थान, परिजनों और खेल प्रेमियों ने फूल मालाएं और नोटों से उनका स्वागत किया.

4:49 PM, 16 Feb 2025 (IST)

भिवानी में सीवरेज ब्लॉकेज पर बवाल, सड़कों पर उतरे स्थानीयों ने प्रशासन को दिया अल्टीमेटम

हरियाणा के भिवानी में बावड़ी गेट पर करीब एक सप्ताह से सीवरेज ब्लॉकेज का मामला तूल पकड़ने लगा है. ओवरफ्लो व दूषित पेयजल सप्लाई की समस्या गहराई हुई है. जिसके चलते स्थानीय निवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जिसके विरोध में रविवार को भिवानी के बावड़ी गेट के क्षेत्रवासियों ने एक बार फिर नारेबाजी कर रोष जताया और अल्टीमेटम दिया.

4:48 PM, 16 Feb 2025 (IST)

नूंह के शहर-शहर में अतिक्रमण का बोलबाला, भारी जाम से राहगीर परेशान

हरियाणा के नूंह में अतिक्रमण के चलते राहगीरों द्वारा भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. नूंह जिले के करीब सभी शहरों-कस्बों में अतिक्रमण का पूरा बोलबाला है. अतिक्रमण के चलते वाहन तो दूर, पैदल चलना तक दूभर हो रहा है. बता दें कि नूंह, फिरोजपुर झिरका, बडकली चौक, पिनगवां, पुनहाना, तावडू शहरों व कस्बों में दुकानदारों के आगे रेहड़ी व पटरी और उसके बाद अवैध पार्किंग में वाहनों का खड़ना कर देना जाम जैसे हालात पैदा कर रहा है.

4:41 PM, 16 Feb 2025 (IST)

"दीपेंद्र हुड्डा अपनी पार्टी की चिंता करें, भाजपा को नहीं", मंत्री रणबीर गंगवा का कटाक्ष, पटाखे बजाने पर पुलिस ने काटे बुलेट बाइक सवारों के चालान

झज्जर: जिले के एक कार्यक्रम में पहुचे मंत्री रणबीर गंगवा का भाजपा कार्यकर्ता और प्रजापत समाज की तरफ से जोरदार स्वागत किया गया. कार्यक्रम के दौरान मंत्री रणबीर गंगवा ने बिना पर्ची खर्ची के अपनी मेहनत से सरकारी नौकरी पाने वाली युवाओं को सम्मानित किया. परिवहन मंत्री अनिल विज के बयानों का कांग्रेस के लोकसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा द्वारा समर्थन किए जाने और भाजपा पर तंज कसने के सवाल पर पीडब्ल्यूडी मंत्री रणबीर गंगवा ने कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा को नसीहत देते हुए पलटवार किया और कहा दीपेंद्र हुड्डा अपनी कांग्रेस पार्टी की चिंता करें और उन्हें भारतीय जनता पार्टी की चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है. अनिल विज हमारे बहुत ही सीनियर नेता है.

9:51 AM, 16 Feb 2025 (IST)

जींद नागरिक अस्पताल में खत्म हुआ दवाइयों का स्टॉक?

जींद नागरिक अस्पताल में बजट के अभाव से कई कार्य रूक गए हैं. पहले ऑक्सीजन प्लांट ठीक नहीं हो पाया, फिर एक्सरे मशीन की कैसेट खराब हुई. इसके बाद जन औषधि केंद्र का कार्य भी बजट के अभाव में रूक गया. अब नागरिक अस्पताल में कुछ दवाओं की कमी हो गई है. ऐसे में इन दवाओं को लेने के लिए अस्पताल में आने वाले मरीजों को अपनी जेब ढीली करनी पड़ रही है.

9:49 AM, 16 Feb 2025 (IST)

जींद में छात्राओं को अश्लील इशारे करने वाला आरोपी गिरफ्तार

जींद: सफीदों नगर के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के साथ लगते रामलीला ग्राउंड में तीन युवक स्कूल की छात्राओं को अशलील इशारे कर रहे थे. स्कूल प्रिंसिपल ग्राऊंड में पहुंचे, तो वे युवक वहां से भाग गए. जिस पर प्रिंसिपल ने खुद उन युवकों का पीछा किया और उनमें से एक को पकड़ लिया. प्रिंसिपल ने पुलिस को बुला कर उस युवक को पुलिस के हवाले कर दिया.

9:40 AM, 16 Feb 2025 (IST)

पटाखे बजाने पर पुलिस ने काटे बुलेट बाइक सवारों के चालान

हिसार ट्रैफिक पुलिस ने बुलेट मोटरसाइकिल से पटाखे की आवाज निकालने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया है. पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि बुलेट से पटाखे की आवाज निकालने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 12 बुलेट मोटरसाइकिल के चालान किए हैं. मौके पर ही बुलेट मोटरसाइकिल के पटाखे वाले साइलेंसर हटाए गए है.

9:38 AM, 16 Feb 2025 (IST)

करनाल में ट्रैक्टर-ट्रॉली चोर गिरफ्तार

करनाल: ट्रैक्टर ट्रॉली चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले दो शातिर सगे भाई को करनाल पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों चोरों पर पहले भी लूट, चोरी और अवैध हथियार रखने समेत कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. करनाल पुलिस की एंटी ऑटो थेफ्ट की टीम इंचार्ज रोहताश ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर दो सगे भाई आरोपियों राजेन्द्र और शोकेन्द्र उतर प्रदेश निवासी को काबू किया गया है. इन आरोपियों से 1 ट्रैक्टर ट्रॉली बरामद की गई है.

9:34 AM, 16 Feb 2025 (IST)

महिला पर फायरिंग मामला: फरीदाबाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया

फरीदाबाद सेक्टर-3 में घर में घुसकर एक महिला की गोली मारकर हत्या की कोशिश करने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी महिला को गोली मारकर फरार हो गया था. जिसके चलते महिला घायल हो गई थी. घायल महिला का इलाज जारी है.

आज हरियाणा की कई बड़ी और अहम खबरें हैं, जिनको जानना आपके लिए जरूरी है. हरियाणा की राजनीति से लेकर क्राइम तक की हर छोटी-बड़ी खबरों को जानने के लिए इस पेज को रिफ्रेश करें.

LIVE FEED

6:22 PM, 16 Feb 2025 (IST)

हरियाणा राशन डिपो धारकों के लिए खबर, अब मोबाइल पर आएगा संदेश, घर बैठे मिलेगी राशन की पूरी डिटेल

हरियाणा में राशन डिपो के लाखों लाभार्थियों को अब राशन के लिए न तो लंबा इंतजार करना पड़ेगा और न ही कई चक्कर लगाने पड़ेंगे. क्योंकि खाद्य आपूर्ति विभाग ने अब लाभार्थियों की सुविधा के लिए उनके मोबाइल नंबरों पर संदेश (मैसेज) भेजने का फैसला किया है. इस संदेश में विभाग द्वारा उस सभी राशन सामग्री की जानकारी होगी, जो लाभार्थी के नजदीक डिपो में उपलब्ध होगी. इससे न केवल लोगों को राशन डिपो के कई चक्कर लगाने से निजात मिलेगी, बल्कि वे सही समय पर डिपो पहुंचकर अपने कोटे का राशन भी हासिल कर सकेंगे. राशन संबंधी समग्र जानकारी लाभार्थी को उनके मोबाइल नंबर पर मिलेगी.

6:22 PM, 16 Feb 2025 (IST)

जींद में भाई बना हत्यारा, बड़े भाई की कर दी धारदार हथियार से हत्या, परिजनों ने किया चक्काजाम, जमकर काटा बवाल

जींद: जिले में छोटे भाई ने मामूली से विवाद में बड़े भाई को मौत के घाट उतार दिया. दरअसल, रोहतक रोड रेलवे ओवरब्रिज पर शनिवार रात छोटे भाई ने अपने बड़े भाई पर अपने बेटों और अन्य के साथ मिल तेजधार हथियार से हमला कर दिया. इसके बाद आनन-फानन में उसे अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद मृतक के परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई.

6:22 PM, 16 Feb 2025 (IST)

रंग ला रही भिवानी सांसद धर्मबीर की मुहिम, शख्स ने अपने बेटे की शादी में दहेज में लिया सिर्फ 1 रुपया

एक समय था जब दहेज में कार मांगने पर हरियाणा बदनाम हुआ करता था. बदलते वक्त के साथ बदनामी का यह दाग धुल रहा है. भिवानी में सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह की बिना दहेज के शादी वाली मुहिम रंग ला रही है. सांसद की मुहिम को आगे बढ़ाते हुए वीरेन्द्र पंघाल ने बिना दहेज के अपने बेटे की शादी की है. शादी के दौरान दंपती ने आठवां वचन दिलाया, जिसमें शपथ लिया कि भविष्य में अपने बच्चों और रिश्तेदारों की शादी बिना दहेज के करेंगे.

6:21 PM, 16 Feb 2025 (IST)

हरियाणा में अनाज उठान की नई पॉलिसी का विरोध, एमएलसी और एमटीसी लामबंद, सरकार को दिया अल्टीमेटम

प्रदेश भर से एमएलसी और एमटीसी लामबंद हो गए हैं. उन्होंने सरकार द्वारा निकाली गई नई पॉलिसी में 500 से 5000 रुपए की पेनल्टी और 72 घंटे की बजाए 48 घण्टे में फसल उठान की नीति विरोध किया है. एमएलसी और एमटीसी ने चेताया कि सरकार इस पॉलिसी को बदले वरना प्रदेश में कोई भी ठेकेदार अनाज उठान के लिए टेंडर नहीं भरेगा.

5:50 PM, 16 Feb 2025 (IST)

नूंह में नींद की झपकी के कारण दंपति घायल, बेटा बाल-बाल बचा

नूंह: दिल्ली मुंबई एक्प्रेस वे चैनल नं 69 पर नींद की झपकी आने से एक दंपति गंभीर रुप से घायल हो गए, जबकि उनका 19 साल का बेटा बाल बाल बच गया. इस बारे में जांच अधिकारी भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि एक कार महावीर जी (राजस्थान) से दिल्ली की ओर दिल्ली मुंबई एक्प्रेस वे चैनल नं०69 पर होते हुए आ रही थी. कार में एक दंपति और उनका लड़का सवार था. अचानक नींद की झपकी आने से कार डिवाइडर से टकरा गई, जिससे चालक औक उसकी पत्नी गंभीर रुप से घायल हो गए. हादसे में गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. दोनों घायलों की हालत को दिल्ली रेफर कराया गया.

accident in nuh
नूंंह में हादसा (ETV Bharat)

5:50 PM, 16 Feb 2025 (IST)

नूंह में पुलिस ने नशा तस्कर को लिया हिरासत में

नूंह: हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की फरीदाबाद यूनिट ने एक नाबालिग को पान-बीड़ी के खोखे से नशीले कफ सिरप बेचते हुए गांव जमालगढ थाना पुन्हाना से हिरासत में लिया है. नाबालिग के पास से 5 बोतल अवैध नशीले कोडिंन कफ सिरप बरामद किया गया है

4:51 PM, 16 Feb 2025 (IST)

दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में हरियाणा की महिला की मौत, सीएम नायब सैनी ने जताया हादसे पर दुख

शनिवार की रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मच गई. जिसके चलते 18 लोगों की मौत हो गई. मृतकों की पहचान हो गई है. अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक मृतकों में सबसे ज्यादा लोग बिहार के हैं. जिनकी संख्या 9 है. इसके अलावा दिल्ली के 8 और हरियाणा की एक महिला की मौत इस हादसे में हुई है.

4:51 PM, 16 Feb 2025 (IST)

दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ मामला: कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने जताया दुख, अमेरिका से भारतीयों के डिपोर्ट पर दी प्रतिक्रिया

दिल्ली रेलवे स्टेशन में हुए हादसे में 18 से अधिक लोगों की मौत हो गई. इस घटना को लेकर हरियाणा कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. अनिल विज ने कहा कि "सरकार इस मामले में जांच के आदेश दें. जो भी दोषी पाया जाएगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा."

4:50 PM, 16 Feb 2025 (IST)

हरियाणा निकाय चुनाव: हिसार में बीजेपी ने प्रवीण पोपली तो कांग्रेस ने कृष्ण कुमार सिंगला को बनाया प्रत्याशी

हरियाणा में निकाय चुनावों की सुगबुगाहट तेज हो गई है. हिसार नगर परिषद के चुनावों के लिए बीजेपी और कांग्रेस ने अपने-अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है. बीजेपी ने प्रवीण पोपली को टिकट दिया और करीब 50 हजार पंजाबी वोटरों को लुभाने की कोशिश की है. वहीं, कांग्रेस ने अग्रवाल समुदाय से पूर्व चेयरमैन कृष्ण सिंगला को मेयर पद का प्रत्याशी बनाया है. ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर मानी जा रही है.

4:50 PM, 16 Feb 2025 (IST)

करनाल नगर निकाय चुनाव: ज्ञानचंद गुप्ता ने प्रत्याशियों को बांटे टिकट, बोले-'ट्रिपल इंजन सरकार बनाने में दें सहयोग'

हरियाणा के करनाल में रविवार को बीजेपी कार्यालय कर्ण कमल में नगर निगम निकाय चुनाव प्रभारी व पूर्व स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता पहुंचे. जहां सभी विधायकों की मौजदूगी में सभी बीजेपी पार्षद पद के प्रत्याशियों को निकाय चुनाव की टिकट वितरित की. इस दौरान कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि करनाल जिले के सभी पार्टी के उम्मीदवारों को टिकट दे दिए गए हैं. साथ ही सभी को हिदायत भी दी गई है कि किस तरह से नामांकन पत्र दाखिल करना है.

4:49 PM, 16 Feb 2025 (IST)

चरखी दादरी में ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

हरियाणा के चरखी दादरी में ट्रेन की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई. हादसे की सूचना मिलने पर दादरी जीआरपी टीम मौके पर पहुंची. टीम ने शव को कब्जे में लिया और स्थानीय सिविल अस्पताल के शवगृह में रखवाया गया. सूचना मिलने पर भिवानी मृत महिला के मायके पक्ष के लोग भी पहुंचे. मायका पक्ष ने ससुराल पक्ष के लोगों पर हत्या कर शव रेलवे ट्रैक पर फेंकने का आरोप लगाया है.

4:49 PM, 16 Feb 2025 (IST)

38वें राष्ट्रीय खेलों में पदक जीतकर घर लौटे MSG भारतीय खेल गांव के तैराक, ढोल-नगाड़ों से हुआ स्वागत

38वें राष्ट्रीय खेलों में एमएसजी भारतीय खेल गांव की महिला खिलाड़ियों ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा की चमक बिखेरते हुए एक स्वर्ण और एक कांस्य पदक पर कब्जा जमाया है. जिले का नाम रोशन करने वाली चारों खिलाड़ी शनिवार को जब सिरसा रेलवे स्टेशन पहुंचे तो संस्थान, परिजनों और खेल प्रेमियों ने फूल मालाएं और नोटों से उनका स्वागत किया.

4:49 PM, 16 Feb 2025 (IST)

भिवानी में सीवरेज ब्लॉकेज पर बवाल, सड़कों पर उतरे स्थानीयों ने प्रशासन को दिया अल्टीमेटम

हरियाणा के भिवानी में बावड़ी गेट पर करीब एक सप्ताह से सीवरेज ब्लॉकेज का मामला तूल पकड़ने लगा है. ओवरफ्लो व दूषित पेयजल सप्लाई की समस्या गहराई हुई है. जिसके चलते स्थानीय निवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जिसके विरोध में रविवार को भिवानी के बावड़ी गेट के क्षेत्रवासियों ने एक बार फिर नारेबाजी कर रोष जताया और अल्टीमेटम दिया.

4:48 PM, 16 Feb 2025 (IST)

नूंह के शहर-शहर में अतिक्रमण का बोलबाला, भारी जाम से राहगीर परेशान

हरियाणा के नूंह में अतिक्रमण के चलते राहगीरों द्वारा भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. नूंह जिले के करीब सभी शहरों-कस्बों में अतिक्रमण का पूरा बोलबाला है. अतिक्रमण के चलते वाहन तो दूर, पैदल चलना तक दूभर हो रहा है. बता दें कि नूंह, फिरोजपुर झिरका, बडकली चौक, पिनगवां, पुनहाना, तावडू शहरों व कस्बों में दुकानदारों के आगे रेहड़ी व पटरी और उसके बाद अवैध पार्किंग में वाहनों का खड़ना कर देना जाम जैसे हालात पैदा कर रहा है.

4:41 PM, 16 Feb 2025 (IST)

"दीपेंद्र हुड्डा अपनी पार्टी की चिंता करें, भाजपा को नहीं", मंत्री रणबीर गंगवा का कटाक्ष, पटाखे बजाने पर पुलिस ने काटे बुलेट बाइक सवारों के चालान

झज्जर: जिले के एक कार्यक्रम में पहुचे मंत्री रणबीर गंगवा का भाजपा कार्यकर्ता और प्रजापत समाज की तरफ से जोरदार स्वागत किया गया. कार्यक्रम के दौरान मंत्री रणबीर गंगवा ने बिना पर्ची खर्ची के अपनी मेहनत से सरकारी नौकरी पाने वाली युवाओं को सम्मानित किया. परिवहन मंत्री अनिल विज के बयानों का कांग्रेस के लोकसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा द्वारा समर्थन किए जाने और भाजपा पर तंज कसने के सवाल पर पीडब्ल्यूडी मंत्री रणबीर गंगवा ने कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा को नसीहत देते हुए पलटवार किया और कहा दीपेंद्र हुड्डा अपनी कांग्रेस पार्टी की चिंता करें और उन्हें भारतीय जनता पार्टी की चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है. अनिल विज हमारे बहुत ही सीनियर नेता है.

9:51 AM, 16 Feb 2025 (IST)

जींद नागरिक अस्पताल में खत्म हुआ दवाइयों का स्टॉक?

जींद नागरिक अस्पताल में बजट के अभाव से कई कार्य रूक गए हैं. पहले ऑक्सीजन प्लांट ठीक नहीं हो पाया, फिर एक्सरे मशीन की कैसेट खराब हुई. इसके बाद जन औषधि केंद्र का कार्य भी बजट के अभाव में रूक गया. अब नागरिक अस्पताल में कुछ दवाओं की कमी हो गई है. ऐसे में इन दवाओं को लेने के लिए अस्पताल में आने वाले मरीजों को अपनी जेब ढीली करनी पड़ रही है.

9:49 AM, 16 Feb 2025 (IST)

जींद में छात्राओं को अश्लील इशारे करने वाला आरोपी गिरफ्तार

जींद: सफीदों नगर के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के साथ लगते रामलीला ग्राउंड में तीन युवक स्कूल की छात्राओं को अशलील इशारे कर रहे थे. स्कूल प्रिंसिपल ग्राऊंड में पहुंचे, तो वे युवक वहां से भाग गए. जिस पर प्रिंसिपल ने खुद उन युवकों का पीछा किया और उनमें से एक को पकड़ लिया. प्रिंसिपल ने पुलिस को बुला कर उस युवक को पुलिस के हवाले कर दिया.

9:40 AM, 16 Feb 2025 (IST)

पटाखे बजाने पर पुलिस ने काटे बुलेट बाइक सवारों के चालान

हिसार ट्रैफिक पुलिस ने बुलेट मोटरसाइकिल से पटाखे की आवाज निकालने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया है. पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि बुलेट से पटाखे की आवाज निकालने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 12 बुलेट मोटरसाइकिल के चालान किए हैं. मौके पर ही बुलेट मोटरसाइकिल के पटाखे वाले साइलेंसर हटाए गए है.

9:38 AM, 16 Feb 2025 (IST)

करनाल में ट्रैक्टर-ट्रॉली चोर गिरफ्तार

करनाल: ट्रैक्टर ट्रॉली चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले दो शातिर सगे भाई को करनाल पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों चोरों पर पहले भी लूट, चोरी और अवैध हथियार रखने समेत कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. करनाल पुलिस की एंटी ऑटो थेफ्ट की टीम इंचार्ज रोहताश ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर दो सगे भाई आरोपियों राजेन्द्र और शोकेन्द्र उतर प्रदेश निवासी को काबू किया गया है. इन आरोपियों से 1 ट्रैक्टर ट्रॉली बरामद की गई है.

9:34 AM, 16 Feb 2025 (IST)

महिला पर फायरिंग मामला: फरीदाबाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया

फरीदाबाद सेक्टर-3 में घर में घुसकर एक महिला की गोली मारकर हत्या की कोशिश करने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी महिला को गोली मारकर फरार हो गया था. जिसके चलते महिला घायल हो गई थी. घायल महिला का इलाज जारी है.

Last Updated : Feb 16, 2025, 6:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.