जींद :केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का हरियाणा दौरा रद्द हो गया है. उन्हें 1 सितंबर को जींद में जन आशीर्वाद रैली में शिरकत करनी थी. इसी रैली के जरिए हरियाणा में बीजेपी चुनावी कैंपेन की शुरुआत करने वाली थी. माना जा रहा है हरियाणा बीजेपी के नेताओं के बीच टिकटों को लेकर मचे घमासान के चलते अमित शाह ने अपना हरियाणा का दौरा रद्द कर दिया है.
शाह नहीं आएंगे हरियाणा :रैली के संयोजक पूर्व सांसद संजय भाटिया ने हरियाणा में शाह का कार्यक्रम रद्द करने की पुष्टि कर दी है. उन्होंने कहा है कि अब एक सितंबर को अमित शाह की जगह पर हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष मोहनलाल बडौली जींद में जन आशीर्वाद रैली को संबोधित करेंगे. उन्होंने कहा कि इस रैली में कुछ और नेताओं के भी आने की संभावना है. इस रैली में बीजेपी के कई पूर्व विधायक और वरिष्ठ नेता भी शामिल होंगे.
बीजेपी ने की थी बड़ी तैयारी :गौरतलब है कि बीजेपी केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के हाथों जींद रैली से चुनाव कैंपेन की शुरुआत कर कई पूर्व विधायक और पूर्व मंत्रियों की जॉइनिंग करवाना चाहती थी. इसी को लेकर बीजेपी ने बड़े स्तर पर तैयारियां भी की थी. कई बीजेपी नेताओं ने यहां से हरियाणा की सियासत में बड़े सियासी धमाके का दावा भी कर डाला था. वहीं नरवाना से विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि उनके बीजेपी में शामिल होने के बारे में उनके पास अभी तक कोई ख़बर नहीं है.